UK Manchester synagogue attack: ब्रिटिश पुलिस ने उत्तरी इंग्लैंड में एक यहूदी प्रार्थना स्थल पर गुरुवार (2 सितंबर) को हुए हमले को 'आतंकवादी हमला' करार दिया है। यहूदी कैलेंडर के सबसे पवित्र दिन हुए इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, संदिग्ध हमलावर को पुलिस ने मौके पर ही गोली मार दी। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के मुख्य कांस्टेबल सर स्टीफन वॉटसन ने कहा कि इस हमले में मैनचेस्टर के यहूदी समुदाय के दो सदस्यों की दुखद मौत हो गई। उन्होंने आगे बताया कि आतंकी को कॉल आने के सात मिनट के भीतर ही पुलिस ने गोली मार दी।