Get App

Elon Musk: टेस्ला के शेयरों में उछाल से 500 अरब डॉलर की संपत्ति वाले दुनिया के एकलौते शख्स बने एलॉन मस्क

फोर्ब्स के अरबपतियों के सूचकांक के अनुसार, मस्क की कुल संपत्ति बुधवार शाम 4:15 बजे (E.T.) तक $500.1 बिलियन थी। मस्क की संपत्ति में सबसे बड़ा हिस्सा टेस्ला का है, जहां 15 सितंबर तक उनकी 12.4% से अधिक हिस्सेदारी थी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 7:33 AM
Elon Musk: टेस्ला के शेयरों में उछाल से 500 अरब डॉलर की संपत्ति वाले दुनिया के एकलौते शख्स बने एलॉन मस्क
बुधवार को टेस्ला के शेयर 3.3% की उछाल के साथ बंद हुए, जिससे मस्क की संपत्ति में $6 बिलियन से अधिक का इजाफा हुआ

Elon Musk: टेस्ला के CEO एलॉन मस्क ने बुधवार को इतिहास रच दिया है। वह लगभग $500 अरब (₹44 लाख करोड़) की कुल संपत्ति हासिल करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं। इस रिकॉर्ड-तोड़ उपलब्धि के पीछे मुख्य कारण टेस्ला के शेयरों में आई तेजी और इस साल उनकी अन्य तकनीकी स्टार्टअप कंपनियों के वैल्यूएशन में हुआ जबरदस्त उछाल है।

टेस्ला पर ध्यान केंद्रित करने का मिला फायदा

साल की शुरुआत में अस्थिरता के बावजूद, मस्क के अपनी कंपनियों पर ध्यान केंद्रित करने से निवेशकों की भावना में सुधार आया है और टेस्ला के शेयरों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले महीने, टेस्ला बोर्ड की अध्यक्ष रॉबिन डेनहोम ने कहा था कि व्हाइट हाउस में कई महीने बिताने के बाद मस्क अब कंपनी को फ्रंट से लीड कर रहे हैं। इस घोषणा के कुछ ही दिनों बाद, मस्क ने खुद लगभग $1 अरब मूल्य के शेयर खरीदे, जो टेस्ला के भविष्य में उनके भरोसे को दिखाता है। वैसे टेस्ला अब सिर्फ एक ऑटोमोबाइल कंपनी नहीं रही है। कंपनी AI और रोबोटिक्स के पावरहाउस में बदलने की ओर तेजी से बढ़ रही है।

मस्क की संपत्ति का मुख्य आधार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें