Get App

मणिपाल हॉस्पिटल्स ने दोबारा लिस्टिंग की तैयारी शुरू की, बैंकर्स से आईपीओ के लिए नई वैल्यूएशन बताने को कहा

मणिपाल हॉस्पिटल्स ने सह्याद्री हॉस्पिटल्स के अधिग्रहण के बाद फिर से आईपीओ के बारे में सोचना शुरू कर दिया है। यह आईपीओ अगले साल आ सकता है। यह हेल्थकेयर सेक्टर के बड़े आईपीओ में से एक होगा। मणिपाल हॉस्पिटल्स ने बैंकर्स से नई वैल्यूएशन बताने को कहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 5:15 PM
मणिपाल हॉस्पिटल्स ने दोबारा लिस्टिंग की तैयारी शुरू की, बैंकर्स से आईपीओ के लिए नई वैल्यूएशन बताने को कहा
मणिपाल हॉस्पिटल्स ने 9 जुलाई को सह्याद्री हॉस्पिटल्स के अधिग्रहण का ऐलान किया था। इससे मणिपाल को देश के पश्चिमी इलाके में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।

सिंगापुर की पीई फर्म टेमासेक और मणिपाल हॉस्पिटल्स ने जुलाई में सह्याद्री हॉस्पिटल्स को खरीदने के बाद दोबारा आईपीओ के बारे में सोचना शुरू कर दिया है। दोनों ने एडवाइजर्स से नई वैल्यूएशन के बारे में पूछा है। इस मामले की जानकारी रखने वाले कई स्रोतों ने इस बारे में मनीकंट्रोल को बताया। एक सूत्र ने कहा कि जब मणिपाल हॉस्पिटल्स सह्याद्री हॉस्पिटल्स के कॉम्पटिटिव ऑक्शन के लिए बोली लगा रहा था तब आईपीओ के प्लान को रोक दिया गया था। मणिपाल हॉस्पिटल्स अब सीसीआई के एप्रूवल के बाद फिर से आईपीओ का प्रोसेस जल्द शुरू कर देना चाहता है।

इनवेस्टमेंट बैंकर्स को नई वैल्यूएशन के बारे में बताने को कहा

मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, "बाजार की अभी की स्थितियों को देखते हुए इनवेस्टमेंट बैंकर्स से नई वैल्यूएशन के बारे में बताने को कहा गया है।" दो लोगों ने बताया कि पहले लिस्टिंग के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, जेफरीज, गोल्डमैन सैक्स, जेपी मॉर्गन और मोतीलाल ओसवाल को आई-बैंकर्स नियुक्त किया गया था। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर दूसरे बैंक भी सिंडिकेट में शामिल हो सकते हैं।

एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है वैल्यूएशन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें