सिंगापुर की पीई फर्म टेमासेक और मणिपाल हॉस्पिटल्स ने जुलाई में सह्याद्री हॉस्पिटल्स को खरीदने के बाद दोबारा आईपीओ के बारे में सोचना शुरू कर दिया है। दोनों ने एडवाइजर्स से नई वैल्यूएशन के बारे में पूछा है। इस मामले की जानकारी रखने वाले कई स्रोतों ने इस बारे में मनीकंट्रोल को बताया। एक सूत्र ने कहा कि जब मणिपाल हॉस्पिटल्स सह्याद्री हॉस्पिटल्स के कॉम्पटिटिव ऑक्शन के लिए बोली लगा रहा था तब आईपीओ के प्लान को रोक दिया गया था। मणिपाल हॉस्पिटल्स अब सीसीआई के एप्रूवल के बाद फिर से आईपीओ का प्रोसेस जल्द शुरू कर देना चाहता है।