Nepal Gen Z Protest: नेपाल में मंगलवार (9 सितंबर) को दूसरे दिन भी जारी अशांति के कारण कुछ भारतीय काठमांडू में फंस गए हैं। कुछ तेलुगु परिवार इस समय नेपाल की राजधानी के एक बड़े होटल में रुके हुए हैं। ऐसी खबरें हैं कि आंदोलनकारी कुछ होटल में जाकर दरवाजे खटखटा रहे हैं। नेपाल में अशांति को देखते हुए भारत ने मंगलवार को अपने नागरिकों से वहां की स्थिति सामान्य होने तक पड़ोसी देश की यात्रा स्थगित करने को कहा। एक एडवाइजरी जारी कर विदेश मंत्रालय ने नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों से सड़कों पर निकलने से बचने और सावधानी बरतने को कहा है।
आंध्र प्रदेश भवन के एक अधिकारी ने न्यूज 18 को कहा, "हम काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में हैं। काठमांडू में फंसे इन परिवारों के कल्याण की रक्षा के लिए स्थानीय प्रतिनिधियों के माध्यम से समन्वय कर रहे हैं।"
राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और तीन मंत्रियों के इस्तीफ़े के बाद भी नेपाल के कई हिस्सों में मंगलवार को हिंसा जारी रही। प्रदर्शनकारियों ने संसद, राष्ट्रपति कार्यालय, प्रधानमंत्री आवास, सु्प्रीम कोर्ट, राजनीतिक दलों के कार्यालयों और वरिष्ठ नेताओं के घरों में आग लगा दी।
इमरजेंसी फोन नंबर जारी
भारत ने मंगलवार को नेपाल में अपने नागरिकों के लिए इमरजेंसी फोन नंबर जारी किए। किसी भी आपातस्थिति या सहायता की आवश्यकता होने पर उन फोन नंबर पर संपर्क करने को कहा गया है।नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद अफरा-तफरी मच गई है।
नेपाल में भारतीय दूतावास ने X पर एक पोस्ट में कहा, "नेपाल में सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे किसी भी आपात स्थिति या सहायता की आवश्यकता होने पर संपर्क के लिए काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के निम्नलिखित टेलीफोन नंबरों का इस्तेमाल करें +977 - 980 860 2881 और +977 - 981 032 6134।"
नेपाल नहीं जाने की सलाह
मौजूदा स्थिति को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर भारतीय नागरिकों को नेपाल की यात्रा स्थगित करने की सलाह दी है। बयान में कहा गया है, "नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वर्तमान निवास स्थानों पर ही रहें, सड़कों पर निकलने से बचें और पूरी सावधानी बरतें।"
इसमें भारतीय नागरिकों से नेपाल के अधिकारियों और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी सुरक्षा सलाह का पालन करने को भी कहा गया है। एयर इंडिया ने मंगलवार को दिल्ली और काठमांडू के बीच चार उड़ानें रद्द कर दी है। कंपनी दिल्ली और काठमांडू के बीच प्रतिदिन छह उड़ानों का संचालन करती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।