Japan PM Sanae Takaichi: जापान में आखिरकार पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। चीन की कड़ी आलोचक मानी जाने वाली साने ताकाइची ने शनिवार को सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) का नेतृत्व चुनाव जीत लिया है। जीत के साथ ही 64 वर्षीय कट्टर रूढ़िवादी नेता ताकाइची का जापान की अगली प्रधानमंत्री बनना लगभग तय हो गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संसद द्वारा उनकी नियुक्ति को 13 अक्टूबर तक मंजूरी दी जा सकती है।