Get App

US Stock Market: अमेरिकी मार्केट में बहार, Dow और S&P 500 रिकॉर्ड हाई पर बंद

US Market News: अमेरिकी स्टॉक मार्केट में ऐसे समय में बहार दिख रही है जब शटडाउन के चलते अमेरिकी सरकार का कामकाज लगातार तीसरे दिन भी बंद रहा। शुक्रवार को एसएंडपी 500 और डाऊ रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए। जानिए अमेरिकी मार्केट में तेजी की वजह क्या है और शटडाउन का इस पर क्या असर होने वाला है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 11:48 AM
US Stock Market: अमेरिकी मार्केट में बहार, Dow और S&P 500 रिकॉर्ड हाई पर बंद
US Stock Market: अमेरिकी स्टॉक मार्केट में शुक्रवार को काफी उठा-पटक रही और इस वोलेटाइल मार्केट में एसएंडपी 500 रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। डाऊ (Dow) भी रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ।

US Stock Market: अमेरिकी स्टॉक मार्केट में शुक्रवार को काफी उठा-पटक रही और इस वोलेटाइल मार्केट में एसएंडपी 500 रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। डाऊ (Dow) भी रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ। हालांकि नास्डाक उठा-पटक के साथ मुनाफावसूली के चलते रेड जोन में बंद हुआ। अमेरिकी मार्केट में इस समय ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों पर शुक्रवार को तेज हलचल दिखी। अमेरिकी मार्केट में यह हलचल ऐसे समय में दिखी, जब अमेरिकी सरकार का कामकाज लगातार तीसरे दिन भी बंद रहा। शुक्रवार को डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 238.56 प्वाइंट्स यानी 0.51% की बढ़त के साथ 46,758.28 और एसएंडपी 500 भी 0.44 प्वाइंट्स यानी 0.01% बढ़कर 6,715.79 पर बंद हुआ जबकि नास्डाक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 63.54 प्वाइंट्स यानी 0.28% गिरकर 22,780.51 पर बंद हुआ। इस हफ्ते डाऊ जोन्स 1.1%, नास्डाक 1.3% और S&P 500 भी 1.1% मजबूत हुआ है।

निवेशकों को क्यों है दरों में कटौती की उम्मीद?

अमेरिका में नॉनफार्म पेरोल की रिपोर्ट शुक्रवार को आने वाली थी लेकिन सरकारी कामकाज बंद होने के चलते यह नहीं आया। निवेशक अब भी सप्लाई मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के सर्वे के हिसाब से मार्केट की चाल का अनुमान लगा रहे हैं। इस रिपोर्ट में सर्विसेज एंप्लॉयमेंट इंडेक्स में लगातार चौथे महीने गिरावट आई। इसके चलते फेडरल रिजर्व से ब्याज दर कटौती के ऐलान की उम्मीद और मजबूत हुई है। एडवर्ड जोन्स की हेड (इंवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी) मोना महाजन का कहना है कि सरकार के शटडाउन यानी सरकारी कामकाज के बंद होने के बाद अमेरिकी फेड से दरों में कटौती के ऐलान की संभावना बढ़ गई है। बता दें कि लेबर मार्केट में हालिया कमजोरी के बीच अमेरिकी फेड ने दिसंबर के बाद से पहली बार सितंबर में दरों में कटौती की थी। बता दें कि बुधवार को एक रिपोर्ट में सामने आया था कि प्राइवेट पेरोल में 32 हजार की गिरावट आई। सीएमई ग्रुप के फेडवॉच टूल के मुताबिक ट्रेडर्स को अक्टूबर में होने वाली बैठक में अमेरिकी फेड से 25 बेसिस प्वाइंट के कटौती के ऐलान की उम्मीद जताई जा रही है।

आगे की चाल को लेकर क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें