US Stock Market: अमेरिकी स्टॉक मार्केट में शुक्रवार को काफी उठा-पटक रही और इस वोलेटाइल मार्केट में एसएंडपी 500 रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। डाऊ (Dow) भी रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ। हालांकि नास्डाक उठा-पटक के साथ मुनाफावसूली के चलते रेड जोन में बंद हुआ। अमेरिकी मार्केट में इस समय ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों पर शुक्रवार को तेज हलचल दिखी। अमेरिकी मार्केट में यह हलचल ऐसे समय में दिखी, जब अमेरिकी सरकार का कामकाज लगातार तीसरे दिन भी बंद रहा। शुक्रवार को डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 238.56 प्वाइंट्स यानी 0.51% की बढ़त के साथ 46,758.28 और एसएंडपी 500 भी 0.44 प्वाइंट्स यानी 0.01% बढ़कर 6,715.79 पर बंद हुआ जबकि नास्डाक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 63.54 प्वाइंट्स यानी 0.28% गिरकर 22,780.51 पर बंद हुआ। इस हफ्ते डाऊ जोन्स 1.1%, नास्डाक 1.3% और S&P 500 भी 1.1% मजबूत हुआ है।