नेपाल में लगातार बढ़ते प्रदर्शनों के बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया। आंदोलन इतना उग्र हो गया कि प्रदर्शनकारियों ने कई नेताओं के घरों पर हमला किया, उन्हें सड़कों पर दौड़ाया और संसद भवन में तोड़फोड़ तक कर डाली। सिर्फ 48 घंटे में ही सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों के दबाव में ओली ने इस्तीफा दिया, जिससे नेपाल की सत्ताधारी कुर्सी खाली हो गई। यह स्थिति चीन के हालिया प्रभाव और निवेश को भी बड़ा झटका दे सकती है।