Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : कोटक महिंद्रा बैंक में आज ब्लॉक डील हो सकती है। Sumitomo Mitsui Banking 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचेगा। इस डील के लिए 4% डिस्काउंट पर 1880 रुपये फ्लोर प्राइस तय किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 9:24 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : इजरायल द्वारा कतर में हमास लीडरशिप पर हमला करने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोप से रूसी तेल के खरीदारों पर टैरिफ लगाने के लिए कहने के बाद बुधवार को तेल की कीमतों में बढ़त हुई

Market views : भारतीय बाजारों के लिए आज अच्छे संकेत है। इस साल 26 जून के बाद FIIs की कैश में सबसे बड़ी खरीदारी देखने को मिली है। वायदा में भी थोड़ी कवरिंग हुई है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। एशिया भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। कल अमेरिकी बाजारों में भी तेजी रही। नैस्डैक नए शिखर पर पहुंच गया।

वोडाफोन फिर पहुंची सु्प्रीम कोर्ट

AGR मामले में वोडाफोन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें कहा गया है कि AGR बकाये का दोबारा कैलकुलेशन होना चाहिए। कंपनी ने कहा है कि कई मामलों में AGR को दो बार जोड़ा गया है।

सन फार्मा को US FDA से झटका, हलोल प्लांट से इंपोर्ट पर रोक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें