Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दबाव बनाने के लिए ईयू का सहारा ले रहे हैं। ईयू (यूरोपीय यूनियन) के अधिकारियों से उन्होंने चीन पर 100% तक का टैरिफ लगाने का आग्रह किया है। न्यूज एजेंसी रायटर्स ने यह खुलासा एक अमेरिकी अधिकारी और एक ईयू डिप्लोमैट के हवाले से दी है। इसके अलावा ट्रंप ने ईयू से आग्रह किया है कि वह भारत के सामानों पर भी इतने भारी-भरकम टैरिफ लगाए। बता दें कि चीन और भारत, दोनों ही रूस के तेल के अहम खरीदार हैं और वर्ष 2022 की शुरुआत में शुरू हुई यूक्रेन से लड़ाई के बाद रूस की अर्थव्यवस्था को बनाए रखने में इनकी अहम भूमिका है।