Get App

'संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है भारत': इजरायली हमलों के बाद पीएम मोदी ने कतर के अमीर से की बात

Israel Strikes Qatar Doha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से बातचीत में हालिया हमलों पर भारत की गहरी चिंता व्यक्त की। इस दौरान पीएम मोदी ने कतर की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा की। इजरायल ने मंगलवार को कतर की राजधानी दोहा में हमास नेताओं पर हमले शुरू किए थे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 10:00 PM
'संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है भारत': इजरायली हमलों के बाद पीएम मोदी ने कतर के अमीर से की बात
Israel Strikes Qatar Doha: इजरायल ने मंगलवार को कतर की राजधानी दोहा में हमास नेताओं पर हमले शुरू किए थे (फाइल फोटो- रॉयटर्स)

Israel Strikes Qatar Doha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (10 सितंबर) को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से बात की। दोहा में हुए हालिया हमलों पर भारत की गहरी चिंता व्यक्त की। इस दौरान पीएम मोदी ने कतर की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा की। इजरायल ने मंगलवार को कतर की राजधानी दोहा में हमास नेताओं पर हमले शुरू किए थे। पीएम मोदी से पहले भारत सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह दोहा पर इजराइली हमलों और क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति पर इसके संभावित प्रभाव को लेकर बेहद चिंतित है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया, "कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से बात की और दोहा में हुए हमलों पर गहरी चिंता जताई। भारत बंधुत्वपूर्ण देश कतर की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है।"

उन्होंने आगे कहा, "हम मुद्दों के बातचीत और कूटनीति के माध्यम से समाधान तथा तनाव को बढ़ने से रोकने का समर्थन करते हैं। भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के समर्थन में तथा सभी तरह के आतंकवाद के विरुद्ध दृढ़ता से खड़ा है।"

प्रधानमंत्री मोदी की यह टिप्पणी कतर की राजधानी पर इजरायली हवाई हमलों के बाद आई है, जिसमें हमास के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व को निशाना बनाया गया था। नई दिल्ली ने सभी से संयम बरतने की अपील की है, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए कोई खतरा ना उत्पन्न हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें