म्यांमार के पश्चिमी रखाइन राज्य में सेना के हवाई हमले में कम से कम 19 छात्रों की मौत हो गई है। अराकान आर्मी (AA) नाम के जातीय सशस्त्र संगठन के अनुसार, यह हमला शुक्रवार आधी रात के बाद क्याउक्ताव टाउनशिप के दो प्राइवेट हाई स्कूलों पर किया गया। इस हमले में 22 लोग घायल भी हुए हैं, जिनकी उम्र 15 से 21 साल के बीच बताई जा रही है।