Get App

India vs UAE Highlights: पहले कुलदीप की फिरकी फिर बल्लेबाजों का वार... मात्र 27 गेंदों में टीम इंडिया ने यूएई को दी मात

India vs UAE Highlights: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप के दूसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई के बल्लेबाजों को रन बनाने का ज्यादा मौका नहीं दिया। पहले तीन ओवरों में जहां यूएई की टीम ने बिना विकेट गंवाए 26 रन बनाए थे तो वहीं पूरी टीम 13.1 ओवर में ऑलआउट हो गई

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 11:06 PM
India vs UAE Highlights: पहले कुलदीप की फिरकी फिर बल्लेबाजों का वार... मात्र 27 गेंदों में टीम इंडिया ने यूएई को दी मात
India vs UAE Highlights: भारत को ये मैच जीतने के लिए एक छोड़ा सा टारगेट मिला, जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया

India vs UAE Highlights: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया है। बुधवार को खेले गए ग्रुप ए का पहले मैच में टीम इंडिया ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले भारतीय गेंदबाजों ने कमाल किया और फिर रही सही कसर को बल्लेबाजों ने पूरा कर दिया। भारत को ये मैच जीतने के लिए एक छोड़ा सा टारगेट मिला, जिसे अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने एकतरफा बना दिया। भारत ने 58 रन के टारगेट को मात्र 27 गेंदों में हासिल कर लिया।

गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों का कहर

बता दें कि, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप के दूसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई के बल्लेबाजों को रन बनाने का ज्यादा मौका नहीं दिया। पहले तीन ओवरों में जहां यूएई की टीम ने बिना विकेट गंवाए 26 रन बनाए थे तो वहीं पूरी टीम 13.1 ओवर में ऑलआउट हो गई। जसप्रीत बुमराह ने टीम को पहली सफली दिखाई और इसके बाद विकेट की झड़ी लग गई

कुलदीप की फिरकी में फंसी यूएई की टीम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें