India vs UAE Highlights: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया है। बुधवार को खेले गए ग्रुप ए का पहले मैच में टीम इंडिया ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले भारतीय गेंदबाजों ने कमाल किया और फिर रही सही कसर को बल्लेबाजों ने पूरा कर दिया। भारत को ये मैच जीतने के लिए एक छोड़ा सा टारगेट मिला, जिसे अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने एकतरफा बना दिया। भारत ने 58 रन के टारगेट को मात्र 27 गेंदों में हासिल कर लिया।