Israel Airstrike on Qatar : मिडिल ईस्ट में चल रहे युद्ध के बीच इजरायल ने मंगलवार को बड़ा कदम उठाते हुए कतर की राजधानी दोहा में हमास के ठिकाने पर हवाई हमला किया। इजरायल के प्रधानमंत्री ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। खास बात यह है कि ये हमला उस समय हुआ जब हमास नेता अमेरिका द्वारा सुझाए गए सीजफायर प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, इजरायल की सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
सामने आया हमले का वीडियो
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में मंगलवार को दोहा में हुए इजरायली हवाई हमलों के बाद धमाकों और आसमान में उठते काले धुएं दिखे। इजाराइल ने दावा किया कि ये हमले कतर में रह रहे हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सीनियर नेताओं को निशाना बनाकर किए गए। यह पहली बार है जब इजरायल ने कतर की जमीन पर सैन्य कार्रवाई की है।
कतर ने दी चेतावनी
वहीं कतर ने दोहा में हुए इज़राइली हमले की कड़ी आलोचना की है। कतर के विदेश मंत्रालय ने इसे "कायराना हमला" और "अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन" बताते हुए कहा कि हमले का निशाना हमास नेताओं के आवासीय भवन थे। मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर साफ कहा कि कतर इस कार्रवाई की सख्त निंदा करता है।
इजरायल ने किया ये बड़ा दावा
हमास अधिकारियों ने रॉयटर्स को बताया कि उनके युद्धविराम वार्ता दल के सदस्य इस हमले में सुरक्षित हैं। वहीं, इजराइल का कहना है कि यह कार्रवाई खास तौर पर हमास के शीर्ष नेताओं को खत्म करने के लिए की गई थी, जिनमें निर्वासन में रह रहे गाजा प्रमुख और राजनीतिक शाखा के वरिष्ठ नेता खलील अल-हय्या भी शामिल थे। दोहा में लेग्तिफिया पेट्रोल स्टेशन के पास स्थित एक आवासीय परिसर पर इज़राइली हवाई हमला किया गया, जिस पर गाज़ा युद्ध शुरू होने के बाद से कतर की अमीरी फोर्स लगातार निगरानी कर रही थी। चश्मदीदों के मुताबिक, हमले के एक घंटे के भीतर कई धमाके सुने गए और पूरा इलाका इमरजेंसी गाड़ियों से भर गया। रिपोर्टों में कहा गया है कि मौके पर पांच एंबुलेंस और 15 से ज़्यादा पुलिस व सरकारी गाड़ियां मौजूद थीं।
बता दें कि यह हमला उस वक्त हुआ जब कुछ ही दिन पहले इजराइली सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इयाल ज़मीर ने कहा था कि हमास का बड़ा नेतृत्व विदेश में है और इज़राइल वहां तक भी पहुंचेगा। 31 अगस्त को दिए गए इस बयान के बाद अब कार्रवाई को उसी से जोड़ा जा रहा है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने पुष्टि की कि यह पूरी तरह इजराइल का ऑपरेशन था और इसका मकसद हमास के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाना था।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।