Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य की आंगनवाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे हजारों सेविकाओं को आर्थिक राहत मिलेगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि यह निर्णय बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान का सम्मान करने के लिए लिया गया है।