वैशाली जिले की महनार विधानसभा सीट (क्षेत्र संख्या 129) बिहार की राजनीति का एक अहम केंद्र रही है। यह सीट हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है और जनरल कैटेगरी की है, यानी यह सीट अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित नहीं है। महनार का चुनावी मैदान हमेशा से ही हाई-प्रोफाइल रहा है, क्योंकि यह सीट न सिर्फ़ वैशाली ज़िले बल्कि पूरे मगध और उत्तर बिहार की राजनीति में असर डालती है।