बिहार की राजनीति करीब साढ़े तीन दशकों से लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की छाया में रही है। इस दौरान सत्ता कभी लालू प्रसाद यादव के परिवार के पास रही तो कभी नीतीश कुमार के पास रही। इस बार भी मुख्य मुकाबला महागठबंधन और एनडीए के बीच दिख रहा है। महागठबंधन की अगुवाई राजद कर रहा है तो एनडीए की ताकत के आधार जदयू और बीजेपी हैं। इस बार बिहार के विधानसभा चुनाव अगर पिछले विधानसभा चुनावों से अलग दिख रहे हैं तो इसका श्रेय प्रशांत किशोर को जाता है।