नोएडा के रहने वाले अश्विनी कुमार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने गणेश चतुर्थी के दौरान मुंबई में सीरियल ब्लास्ट की धमकी दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, अश्विनी असल में अपने पुराने दोस्त से बदला लेना चाहता था, जिसने उसे पहले जेल भिजवाया था। इसी वजह से उसने मुंबई को उड़ाने की धमकी देने की योजना बनाई। कुमार मूल रूप से पटना का रहने वाला है। करीब पांच साल पहले वह नोएडा आ गया और यहां आकर ज्योतिष का काम शुरू किया।