Get App

Auto Stocks: सोमवार 8 सितंबर को फोकस में रहेंगे ऑटो स्टॉक्स; Tata Motors, Hyundai और M&M में दिख सकती है बड़ी हलचल

Auto Stocks: GST रेट कटौती के बाद Hyundai, Tata, Mahindra, Toyota, Renault और Mercedes ने गाड़ियों की कीमतें घटा दी हैं। सोमवार 8 सितंबर को ऑटो कंपनियों के शेयर फोकस में रहेंगे। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 07, 2025 पर 10:17 PM
Auto Stocks: सोमवार 8 सितंबर को फोकस में रहेंगे ऑटो स्टॉक्स; Tata Motors, Hyundai और M&M में दिख सकती है बड़ी हलचल
Renault, Toyota और Mercedes India ने भी कीमतों में कटौती की है।

Auto Stocks: ऑटो कंपनियों के शेयर सोमवार, 8 सितंबर को फोकस में रहेंगे। Hyundai Motor India, Mahindra & Mahindra और Tata Motors ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) रेट कटौती का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कीमतें घटा दी हैं।

नए नियमों के तहत छोटी गाड़ियों पर अब 18% जीएसटी लगेगा। इसमें पेट्रोल, एलपीजी या सीएनजी कारें शामिल हैं जिनका इंजन 1,200 सीसी से कम और लंबाई 4 मीटर तक है। इसी तरह, 1,500 सीसी तक की डीजल कारें भी अगर 4 मीटर तक लंबी हैं तो इस कैटेगरी में आएंगी।

बड़ी गाड़ियों पर 40% टैक्स लगेगा। इसमें 1,200 सीसी से ज्यादा इंजन वाली पेट्रोल कारें और 1,500 सीसी से ज्यादा इंजन वाली डीजल कारें आती हैं, जिनकी लंबाई 4 मीटर से ज्यादा है।

Hyundai Motor India

Hyundai Motor India ने रविवार को कहा कि उसने अपने पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में अधिकतम ₹2.4 लाख तक की कटौती की है। कंपनी ने बताया कि कीमतों में यह कमी ₹60,640 (Verna) से लेकर ₹2.4 लाख (प्रीमियम SUV Tucson) तक होगी और यह 22 सितंबर से लागू होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें