
Ranji Trophy : दलीप ट्रॉफी के साथ भारतीय घरेलू क्रिकेट के नए सीजन का आगाज हो गया है। यह टूर्नामेंट 15 सितंबर तक चलेगा। दलीप ट्रॉफी के बाद 15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी शुरू होगा। रणजी ट्रॉफी एक बार फिर दो फेज में खेला जाएगा। वहीं रणजी ट्रॉफी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीसीसीआई से खास अपील की है। उनका कहना है कि 25 करोड़ आबादी वाले राज्य के लिए सिर्फ एक रणजी टीम पर्याप्त नहीं है।
सीएम योगी ने की ये बड़ी मांग
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मांग की कि उत्तर प्रदेश से कम से कम चार रणजी टीमें बनाई जानी चाहिए, ताकि यहां के युवाओं को ज्यादा मौके मिल सकें और उनकी प्रतिभा निखर सके।यह बयान मुख्यमंत्री ने शनिवार को इकाना स्टेडियम में आयोजित UP T20 लीग के फाइनल मुकाबले के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में क्रिकेट का भविष्य बेहद उज्ज्वल है और ज्यादा टीमों के बनने से यहां के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का बेहतर अवसर मिलेगा।
यूपी की चार टीमों की मांग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के लिए सिर्फ एक रणजी टीम होना उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि यहां लाखों युवा क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन उनमें से कई खिलाड़ियों को सही मंच नहीं मिल पाता। योगी ने कहा कि अगर राज्य से चार रणजी टीमें बनाई जाएंगी तो खिलाड़ियों को ज्यादा अवसर मिलेंगे। इससे न केवल उत्तर प्रदेश की युवा प्रतिभाओं को फायदा होगा, बल्कि भारतीय क्रिकेट को भी मजबूत आधार मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मांग को भाजपा नेता और पूर्व क्रिकेटर मोहसिन रजा ने पूरी तरह समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने वही बात कही है जो खिलाड़ियों के दिल में है। मोहसिन रजा, जो योगी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं, लंबे समय से यह मुद्दा उठाते रहे हैं कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में चार रणजी टीमें होनी चाहिए। उनका कहना है कि जब गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में तीन-तीन टीमें खेल सकती हैं, तो उत्तर प्रदेश में चार टीमों का गठन करना बिल्कुल संभव है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।