उम्र बढ़ना तो एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, लेकिन आजकल बिगड़ी हुई जीवनशैली, गलत खानपान और तनाव के चलते चेहरे पर समय से पहले झुर्रियां और ढीलापन नजर आने लगता है। इससे चेहरे की चमक भी खोने लगती है और लोग जल्दी बूढ़े दिखने लगते हैं। बहुत से लोग महंगे स्किन-टाइटनिंग प्रोडक्ट खरीदते हैं, लेकिन उनका असर लंबे समय तक टिकता नहीं और त्वचा को नुकसान भी पहुंच सकता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो दूध से बना ये घरेलू नुस्खा अपनाकर चेहरे को प्राकृतिक रूप से टाइट और जवां बना सकते हैं।
दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड, केसिन प्रोटीन और पोषक तत्व त्वचा की डेड स्किन को हटाते हैं, कोलेजन बूस्ट करते हैं और स्किन को अंदर से नमी देने का काम करते हैं। इस देसी फेसपैक में मिलाए जाने वाले अन्य नेचुरल इंग्रेडिएंट त्वचा की झुर्रियां कम कर उसे ग्लोइंग, सॉफ्ट और एजलेस लुक देने में मदद करते हैं।
दूध से क्यों फायदेमंद है ये नुस्खा?
दूध में पाए जाने वाला केसिन और लैक्टिक एसिड स्किन को साफ करने, डेड सेल्स हटाने और एजिंग प्रोसेस को स्लो करने में मदद करता है। ये प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है, जिससे चेहरा साफ और चमकदार नजर आता है।
कैसे बनाएं स्किन टाइटनिंग पैक?
आधा कप दूध को डबल बॉयलर में हल्का गर्म करें और इसमें जैलेटिन पाउडर मिलाएं। ठंडा होने पर इसमें एक चम्मच शहद, गुड़हल फूल पाउडर और थोड़ा सा कस्तूरी हल्दी पाउडर मिला लें। ये मिश्रण क्रीमी और खुशबूदार पैक में बदल जाएगा।
रोज चेहरे को अच्छी तरह फेसवॉश से साफ करने के बाद इस पैक की हल्की मात्रा लेकर 5–10 मिनट मसाज करें। फिर इसे 15–20 मिनट तक लगा रहने दें और सामान्य पानी से धो लें। लगातार 7 दिन इस्तेमाल करने पर त्वचा में कसाव, चमक और नैचुरल यंग लुक नजर आने लगता है।
डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।