Nail Cutter: 90% लोग नहीं जानते, नेल कटर के दो चाकू क्यों होते हैं

Nail Cutter Knife: नेल कटर सिर्फ नाखून काटने का औजार नहीं है। इसके ऊपरी हिस्से में मौजूद दो छोटे औजारों को अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि ये बेहद काम के होते हैं। ज्यादातर लोग इनके असली इस्तेमाल से अनजान रहते हैं और इन्हें बेकार समझते हैं। दरअसल, ये छोटे औजार रोजमर्रा की कई मुश्किलें आसानी से हल कर सकते हैं

अपडेटेड Aug 17, 2025 पर 8:47 AM
Story continues below Advertisement
Nail Cutter Knife: ये चाकू धागे काटने, बारीक चीजें हटाने जैसे कामों में भी काम आते हैं।

नेल कटर एक छोटा-सा लेकिन बेहद उपयोगी उपकरण है, जो लगभग हर घर में मौजूद होता है। इसे ज्यादातर लोग सिर्फ नाखून काटने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके डिजाइन में एक ऐसा राज छुपा है, जिस पर शायद ही कभी ध्यान जाता हो। इसके ऊपरी हिस्से पर मौजूद दो छोटे औजारों को अक्सर लोग सिर्फ सजावटी हिस्सा समझ लेते हैं या फिर बेकार मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। असल में, ये छोटे-छोटे औजार बेहद खास काम के लिए बनाए गए हैं और रोजमर्रा की कई छोटी-छोटी दिक्कतों को हल करने में मदद करते हैं।

हैरानी की बात ये है कि ज्यादातर लोग या तो इनका इस्तेमाल करते ही नहीं, और अगर करते भी हैं तो गलत तरीके से करते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये छोटे औजार होते किस काम के हैं और क्यों नेल कटर का इतना अहम हिस्सा माने जाते हैं? आइए इस दिलचस्प राज से पर्दा उठाते हैं।

पहला चाकू

नेल कटर में लगा पहला हल्का घुमावदार और नुकीला चाकू खासतौर पर नाखूनों के नीचे जमा गंदगी निकालने के लिए बनाया गया है। इससे धूल, मिट्टी या मैल आसानी से हटाई जा सकती है। इस चाकू का इस्तेमाल करके नाखून न सिर्फ साफ रहते हैं बल्कि उनका स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है।


दूसरा चाकू

कई लोग सोचते हैं कि ये सिर्फ डिजाइन के लिए है, लेकिन दूसरा औजार बेहद उपयोगी है। इसका खास घुमावदार डिजाइन टाइट ढक्कनों और सील को खोलने में मदद करता है। यानी छोटे से औजार में छुपा है बोतल ओपनर का जुगाड़

अतिरिक्त फायदे

ये चाकू धागे काटने, बारीक चीजें हटाने जैसे कामों में भी काम आते हैं। बस ध्यान रखें कि इन्हें बच्चों की पहुंच से दूर रखें और नाजुक हिस्सों पर इस्तेमाल न करें।

अब जब भी नेल कटर उठाएं, तो इसे केवल नाखून काटने तक सीमित न मानें। इसके ये छोटे-छोटे औजार रोजमर्रा की कई दिक्कतें चुटकियों में सुलझा सकते हैं। छोटा पैकेट, बड़ा धमाका – यही है असली नेल कटर का राज

बिना दवा के कम करना चाहते हैं कोलेस्ट्रॉल, इन चीजों को करें डाइट में शामिल, शरीर में नहीं जमा होने देगी गंदगी!

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 17, 2025 8:47 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।