नेल कटर एक छोटा-सा लेकिन बेहद उपयोगी उपकरण है, जो लगभग हर घर में मौजूद होता है। इसे ज्यादातर लोग सिर्फ नाखून काटने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके डिजाइन में एक ऐसा राज छुपा है, जिस पर शायद ही कभी ध्यान जाता हो। इसके ऊपरी हिस्से पर मौजूद दो छोटे औजारों को अक्सर लोग सिर्फ सजावटी हिस्सा समझ लेते हैं या फिर बेकार मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। असल में, ये छोटे-छोटे औजार बेहद खास काम के लिए बनाए गए हैं और रोजमर्रा की कई छोटी-छोटी दिक्कतों को हल करने में मदद करते हैं।