Get App

Garba Look 2025: गरबा नाइट पर छा जाएगा आपका लुक, बस पहनें ये कौड़ी एक्सेसरीज

Garba Look 2025: नवरात्रि पर गरबा लुक को स्टाइलिश बनाने का सबसे आसान तरीका है कौड़ी शैल ज्वेलरी। ये सीपियां आपके आउटफिट में एथनिक और मॉडर्न का परफेक्ट मिक्स जोड़ती हैं। हार, मांगटीका से लेकर पायल तक, इन्हें पहनकर आप डांस फ्लोर पर सबसे अलग दिखेंगी और आपका लुक ट्रेंडी और आकर्षक लगेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 8:36 AM
Garba Look 2025: गरबा नाइट पर छा जाएगा आपका लुक, बस पहनें ये कौड़ी एक्सेसरीज
Garba Look 2025: कौड़ी का हार सिर्फ एक एक्सेसरी नहीं, बल्कि पूरे आउटफिट का फोकस पॉइंट बन जाता है।

इस नवरात्रि अपने लुक को थोड़ा हटकर और खास बनाने का सही मौका है। अगर आप गरबा नाइट पर सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो कौड़ी शैल ज्वेलरी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। ये छोटी-छोटी सीपियां न सिर्फ खूबसूरत लगती हैं, बल्कि आपके आउटफिट में एक ट्रेंडी, बोहेमियन वाइब भी जोड़ देती हैं। हार, मांगटीका, कंगन, पायल या कमरबंद – किसी भी एक्सेसरी में इन्हें पहनकर आप अपने ट्रेडिशनल लुक में मॉडर्न टच ला सकती हैं। ये ज्वेलरी हल्की और स्टाइलिश होती है, जिससे घंटों डांस करते हुए भी आप कंफर्टेबल महसूस करेंगी और सबसे अलग नजर आएंगी।

झुमके और स्टड

नवरात्रि के घंटों चलने वाले डांस सेशन के लिए हल्के-फुल्के लेकिन स्टाइलिश झुमके चुनना जरूरी है। कौड़ी की बालियां बिल्कुल सही ऑप्शन हैं। शोल्डर-लेंथ हैंगिंग झुमके डांस मूव्स के साथ खूबसूरती से झूलते हैं, जबकि छोटे स्टड एक सिंपल और चिक लुक देते हैं। दोनों ही तरह के इयरिंग्स पूरे आउटफिट को बैलेंस करते हैं।

कौड़ी मांगटीका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें