इस नवरात्रि अपने लुक को थोड़ा हटकर और खास बनाने का सही मौका है। अगर आप गरबा नाइट पर सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो कौड़ी शैल ज्वेलरी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। ये छोटी-छोटी सीपियां न सिर्फ खूबसूरत लगती हैं, बल्कि आपके आउटफिट में एक ट्रेंडी, बोहेमियन वाइब भी जोड़ देती हैं। हार, मांगटीका, कंगन, पायल या कमरबंद – किसी भी एक्सेसरी में इन्हें पहनकर आप अपने ट्रेडिशनल लुक में मॉडर्न टच ला सकती हैं। ये ज्वेलरी हल्की और स्टाइलिश होती है, जिससे घंटों डांस करते हुए भी आप कंफर्टेबल महसूस करेंगी और सबसे अलग नजर आएंगी।