Karwa Chauth Makeup Tips: सिर्फ 10 मिनट में ऐसा मेकअप करें कि सब पूछें, “ये कैसे किया?”

Karwa Chauth Makeup Tips: करवा चौथ का दिन सुहागिन महिलाओं के लिए खास होता है। इस दिन सोलह श्रृंगार, साड़ी और जूलरी से तैयार होकर महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। सही मेकअप का चुनाव घर पर ही कर के आप अपना लुक परफेक्ट और स्टाइलिश बना सकती हैं, जिससे पूरा दिन ग्लोइंग नजर आए

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 4:13 PM
Story continues below Advertisement
Karwa Chauth Makeup Tips: पार्लर की भीड़ से बचने के लिए घर पर ही मेकअप करें।

करवा चौथ का दिन हर सुहागिन के लिए बेहद खास होता है। ये सिर्फ व्रत का दिन नहीं बल्कि सजने-संवरने, खुद को खूबसूरत बनाने और पति की लंबी आयु के लिए एक दिन है। इस दिन महिलाएं सिर से पैर तक सोलह श्रृंगार में नजर आती हैं – साड़ी, जूलरी, मेहंदी और मेकअप हर चीज पर विशेष ध्यान दिया जाता है। लेकिन अक्सर पार्लर की भीड़ या समय की कमी के कारण मेकअप पूरी तरह सही नहीं बन पाता। अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। घर पर ही कुछ आसान ट्रिक्स अपनाकर आप करवा चौथ के दिन अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।

सही प्राइमर, फाउंडेशन, आई शैडो, मस्कारा और लिपस्टिक का चयन कर आप घर बैठे ही ग्लोइंग और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। ये टिप्स आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखेंगे और आपको हर किसी की नजरों में खूबसूरत बनाएंगे।

  1. सबसे पहले लगाएं प्राइमर

चेहरे को अच्छी तरह धोकर साफ करें। फिर प्राइमर लगाएं। ये आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखता है। डार्क सर्कल और आंखों के आसपास की थकान छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल जरूर करें।

  1. फाउंडेशन


प्राइमर के बाद अपने स्किन टोन का फाउंडेशन अप्लाई करें। ये चेहरे को स्मूद और ग्लॉसी लुक देता है। अगर त्वचा ड्राई है तो मॉइस्चराइजर युक्त रिच फाउंडेशन चुनें।

  1. कॉम्पेक्ट पाउडर से सेट करें

फाउंडेशन के बाद चेहरे पर कॉम्पेक्ट पाउडर लगाएं। इससे मेकअप सेट होता है और चेहरा ड्राई नहीं दिखता। पाउडर का रंग अपनी स्किन टोन के अनुसार चुनें।

  1. आई शैडो

करवा चौथ पर आई शैडो का चयन साड़ी के अनुसार करें। गोल्डन या सिल्वर शेड्स ट्रेंड में हैं। सिलिकॉन फ्री, मिनरल ऑयल फ्री और डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड आई शैडो लंबे समय तक टिकते हैं।

  1. मस्कारा से आंखों को दें आकर्षक लुक

आई शैडो के बाद मस्कारा लगाएं। ब्लैक मस्कारा आंखों को डिफाइन करता है। अगर आप लिप कलर को हाईलाइट करना चाहती हैं तो आई मेकअप हल्का रखें।

  1. लिपस्टिक

करवा चौथ पर डार्क लिप कलर (रेड, मैरून या ऑरेंज) ट्रेंड में हैं। लिपस्टिक लगाने से पहले हल्का पाउडर डस्ट करें ताकि यह लंबे समय तक टिके।

  1. स्किन टोन के हिसाब से टिप्स

  • फेयर स्किन: नैचुरल मेकअप, पिंक ब्लश और पिंक लिपस्टिक
  • डस्की स्किन: मैट मॉइस्चराइजर, कोरल या पीच ब्लश, आंखों पर बोल्ड मेकअप, रेड लिपस्टिक
  • डीप स्किन: ऑयल-फ्री प्रोडक्ट्स, प्लम या बेरी शेड ब्लश, आंखों पर ब्राउन शेड, लिपस्टिक बरगंडी या प्लम

  1. घर बैठे करें मेकअप

पार्लर की भीड़ से बचने के लिए घर पर ही मेकअप करें। प्राइमर, फाउंडेशन, पाउडर, आई शैडो, मस्कारा और लिपस्टिक के सही उपयोग से आप पूरी तरह तैयार दिखेंगी।

  1. सज-धज कर तैयार हों

करवा चौथ पर सोलह श्रृंगार, सुंदर साड़ी और सही मेकअप के साथ आप पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखते हुए खूबसूरत दिख सकती हैं। ये दिन हर सुहागिन के लिए खास होता है, इसलिए लुक पर पूरा ध्यान दें और परफेक्ट तैयार हों।

Dandiya Night Outift Ideas: डांडिया नाइट में सबसे अलग दिखें इन ट्रेंडी चनिया चोली डिजाइनों के साथ

Anchal Jha

Anchal Jha

First Published: Sep 17, 2025 4:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।