करवा चौथ का दिन हर सुहागिन के लिए बेहद खास होता है। ये सिर्फ व्रत का दिन नहीं बल्कि सजने-संवरने, खुद को खूबसूरत बनाने और पति की लंबी आयु के लिए एक दिन है। इस दिन महिलाएं सिर से पैर तक सोलह श्रृंगार में नजर आती हैं – साड़ी, जूलरी, मेहंदी और मेकअप हर चीज पर विशेष ध्यान दिया जाता है। लेकिन अक्सर पार्लर की भीड़ या समय की कमी के कारण मेकअप पूरी तरह सही नहीं बन पाता। अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। घर पर ही कुछ आसान ट्रिक्स अपनाकर आप करवा चौथ के दिन अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।
सही प्राइमर, फाउंडेशन, आई शैडो, मस्कारा और लिपस्टिक का चयन कर आप घर बैठे ही ग्लोइंग और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। ये टिप्स आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखेंगे और आपको हर किसी की नजरों में खूबसूरत बनाएंगे।
चेहरे को अच्छी तरह धोकर साफ करें। फिर प्राइमर लगाएं। ये आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखता है। डार्क सर्कल और आंखों के आसपास की थकान छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल जरूर करें।
प्राइमर के बाद अपने स्किन टोन का फाउंडेशन अप्लाई करें। ये चेहरे को स्मूद और ग्लॉसी लुक देता है। अगर त्वचा ड्राई है तो मॉइस्चराइजर युक्त रिच फाउंडेशन चुनें।
फाउंडेशन के बाद चेहरे पर कॉम्पेक्ट पाउडर लगाएं। इससे मेकअप सेट होता है और चेहरा ड्राई नहीं दिखता। पाउडर का रंग अपनी स्किन टोन के अनुसार चुनें।
करवा चौथ पर आई शैडो का चयन साड़ी के अनुसार करें। गोल्डन या सिल्वर शेड्स ट्रेंड में हैं। सिलिकॉन फ्री, मिनरल ऑयल फ्री और डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड आई शैडो लंबे समय तक टिकते हैं।
आई शैडो के बाद मस्कारा लगाएं। ब्लैक मस्कारा आंखों को डिफाइन करता है। अगर आप लिप कलर को हाईलाइट करना चाहती हैं तो आई मेकअप हल्का रखें।
करवा चौथ पर डार्क लिप कलर (रेड, मैरून या ऑरेंज) ट्रेंड में हैं। लिपस्टिक लगाने से पहले हल्का पाउडर डस्ट करें ताकि यह लंबे समय तक टिके।
पार्लर की भीड़ से बचने के लिए घर पर ही मेकअप करें। प्राइमर, फाउंडेशन, पाउडर, आई शैडो, मस्कारा और लिपस्टिक के सही उपयोग से आप पूरी तरह तैयार दिखेंगी।
करवा चौथ पर सोलह श्रृंगार, सुंदर साड़ी और सही मेकअप के साथ आप पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखते हुए खूबसूरत दिख सकती हैं। ये दिन हर सुहागिन के लिए खास होता है, इसलिए लुक पर पूरा ध्यान दें और परफेक्ट तैयार हों।