Kitchen Cleaning Ideas: खराब हो गए दोसा बैटर का इस तरह करें इस्तेमाल, चमक जाएगा आपका किचन

Kitchen Cleaning Ideas: किचन के सिंक और स्लेब पर जिद्दी चिकनाई और गंदगी की मोटी परत होती है। ये आपके किचन को आसानी से चमकाने के साथ ही पौधों की खाद भी बनने का दम रखता है। ये जानने के बाद आप इडली या दोसा के बैटर को फेंकने की गलती फिर कभी नहीं करेंगे।

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 8:21 PM
Story continues below Advertisement
दोसा का बैटर आपके किचन को आसानी से चमकाने का दम रखता है।

Kitchen Cleaning Ideas: घर में दोसा बनाने के लिए बैटर बनाया, लेकिन बहुत गर्मी की वजह से ये खराब हो गया। इससे मूड का सत्यानाश तो जो हुआ से हुआ, बैटर को फेकने की टेंशन अलग से हो गई। अगर आपके साथ भी ऐसा कभी हुआ है या अक्सर हो जाता है, तो आज हम आपको इसे ठिकाने लगाने की आसान ट्रिक बताने जा रहे हैं। इन्हें पढ़ने के बाद आप इटली या दोसा के बैटर को फेंकने की गलती फिर कभी नहीं करेंगे, क्योंकि ये आपके किचन को आसानी से चमकाने का दम रखता है। आइए जानते हैं कैसे

बैटर से चमकाएं स्टील सिंक : किचन में लगा स्टील का सिंक काम करते-करते गंदगी और दाग की वजह से बहुत बुरा दिखने लगा है। इसे चमकाने में ये खराब इडली-दोसा बैटर आपके काम आ सकता है। बैटर की खटास स्टील की सतह पर जमी गंदगी को आसानी से हटाने में मदद करती है। इसके लिए बैटर को सिंक और नल पर अच्छे से लगाएं और हाथों से हल्का रगड़ दें। 15-20 मिनट ऐसे ही रहने दें। फिर पानी से धो लें और किसी साफ कपड़े से पोंछ लें। आपका सिंक और नल नए जैसे चम-चमाने लगेंगे।

घर के नलों को बनाएं नया : घर में लगे तमाम स्टील के नल में पुरानी चमक वापस लाने में भी खराब बैटर मददगार हो सकता है। नलों पर पानी के जिद्दी दाग पड़ जाते हैं, जो साफ नहीं होते। लेकिन इस ट्रिक को अपनाकर आप आसानी से ये दाग हटा सकते हैं। बैटर को नल पर अच्छे से लगाकर थोड़ी देर छोड़ दें और फिर पानी से धो दें।

किचन की गंध मिटाएं : किचन में खाना बनाने के बाद कई बार अजीब-सी गंध रह जाती है। खराब बैटर का इस्तेमाल करके आप इस गंध को भी कम कर सकते हैं। बस थोड़ा बैटर किचन के कोनों में लगाएं और कुछ देर यूं ही रहने दें। उसके बाद पानी से साफ कर दें। इससे न सिर्फ सफाई होगी बल्कि गंध भी कम हो जाएगी।

पौधों के लिए बनाएं खाद : बैटर से सिंक या नल की सफाई करने के बाद बचे पानी को बेकार न समझें। इस पानी को इकट्ठा कर अपने गमलों या बगीचे में डाल दें। बैटर में मौजूद पोषक तत्व पौधों की मिट्टी के लिए अच्छे साबित होते हैं। इससे आपके पौधों को भी फायदा मिलेगा और आपका बैटर भी पूरी तरह से उपयोग हो जाएगा।

पैसे और मेहनत दोनों बचाए : ये छोटा सा हैक से आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ता और बैटर का भी इस्तेमाल हो जाता है। साफ-सफाई के लिए आपको अलग से क्लीनर खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। जो चीज फेंकने लायक लग रही थी, वही आपके घर की सफाई और पौधों की देखभाल में काम आ सकती है।


Mouth Ulcer Relief Tips: दर्द भरे छालों में तुरंत आराम पहुंचाएंगे ये 5 आसान और घरेलू उपाय

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 18, 2025 8:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।