भारत में स्किन केयर रूटीन की बात हो तो चेहरा, बाल और हाथ-पैर पर तो खूब ध्यान दिया जाता है, लेकिन होंठों की देखभाल अक्सर भूल जाते हैं। दिनभर की भागदौड़, सूरज की किरणें और मौसम का असर होंठों की नमी छीन लेते हैं, जिससे वे रूखे, फटे और बेजान दिखने लगते हैं। कई बार महंगे लिप प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बाद भी मनचाहा परिणाम नहीं मिलता, क्योंकि असली फर्क तो रोजमर्रा की सही देखभाल से आता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके होंठ नेचुरली गुलाबी, सॉफ्ट और आकर्षक दिखें, तो इसके लिए दिन नहीं बल्कि रात का समय सबसे अहम होता है।
दरअसल, रात के समय शरीर खुद को रिपेयर करता है और यही मौका होता है होंठों को गहराई से पोषण देने का। बस कुछ आसान लिप केयर टिप्स अपनाकर आप हर सुबह पा सकती हैं चमकदार और हेल्दी लिप्स का आत्मविश्वास भरा ग्लो।
सोने से पहले होंठों को साफ करें
रात में सोने से पहले होंठों पर लगा लिपस्टिक या टिंट पूरी तरह से साफ कर लें। इसके लिए आप कॉटन पैड और हल्के मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। साफ करने के बाद गुनगुने पानी से होंठ धोकर मुलायम कपड़े से धीरे-धीरे पोंछ लें। इससे होंठों की सतह पर जमा गंदगी और डेड स्किन निकल जाएगी।
होंठों की सफाई के बाद उन्हें मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी है। इसके लिए सोने से पहले हल्के हाथों से लिप बाम लगाएं। कोशिश करें कि लिप बाम में प्राकृतिक तत्व जैसे शीया बटर, एलोवेरा या नारियल तेल मौजूद हों। इससे न सिर्फ होंठों की नमी बरकरार रहेगी, बल्कि सुबह तक वे बेहद सॉफ्ट और गुलाबी दिखेंगे।
अगर आप चाहते हैं कि आपके होंठ और भी हेल्दी और स्मूद दिखें, तो हफ्ते में 2-3 बार लिप मास्क का इस्तेमाल करें। लिप मास्क होंठों की गहराई से नमी को लॉक करता है और डेड स्किन को रिपेयर करता है। इस्तेमाल करने से पहले इसके पैकेट पर दिए निर्देश ध्यान से पढ़ें और रातभर लगा रहने दें।
इन बातों का रखें खास ध्यान