Tips and Tricks: अलमारी से निकले स्वेटर और शॉल की बदबू मिनटों में गायब, जानें आसान उपाय

Tips and Tricks: सर्दियों में अलमारी से स्वेटर, जैकेट या शॉल निकालते ही हल्की बदबू परेशान कर सकती है। यह न केवल असहज करती है, बल्कि सिरदर्द और एलर्जी भी ला सकती है। चिंता मत करें, कुछ आसान घरेलू उपाय जैसे धूप, सिरका, बेकिंग सोडा और प्राकृतिक सुगंध अपनाकर आप कपड़ों को फिर से ताजगी और खुशबू दे सकते हैं

अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 11:05 AM
Story continues below Advertisement
Tips and Tricks: कपड़े धोते समय बदबू आने का कारण मशीन में जमा फफूंदी भी हो सकती है।

सर्दियों के मौसम में जब हम अपने गर्म कपड़े जैसे स्वेटर, जैकेट, शॉल और ऊनी टोपी अलमारी से बाहर निकालते हैं, तो अक्सर उन्हें लंबे समय तक बंद रहने की वजह से हल्की बदबू आती है। ये बदबू सिर्फ असहज महसूस कराने तक सीमित नहीं रहती, बल्कि कई बार सिरदर्द, एलर्जी और नाक-गले की परेशानियों का भी कारण बन सकती है। खासतौर पर अगर कपड़े पूरी तरह सूखे या साफ न हों, तो उनमें नमी और बैक्टीरिया जम जाते हैं, जो बदबू पैदा करते हैं। इसके अलावा, लंबे समय तक बंद रहने से कपड़ों की ताजगी और मुलायमता भी कम हो जाती है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आपको पुराने स्वेटर या जैकेट पहनने से बचना पड़े। कुछ सरल और असरदार घरेलू उपाय अपनाकर आप अपने गर्म कपड़ों को फिर से नई जैसी खुशबू और ताजगी दे सकते हैं।

धूप, सिरका, बेकिंग सोडा और प्राकृतिक सुगंध जैसे उपाय न केवल आसान हैं, बल्कि सुरक्षित और जेब पर भी भारी नहीं पड़ते। इन उपायों से न केवल बदबू दूर होती है, बल्कि कपड़े लंबे समय तक साफ, ताजगी भरे और तैयार रहते हैं, ताकि आप सर्दियों का मौसम आराम और खुशी के साथ इंजॉय कर सकें।

  1. धूप

सबसे आसान तरीका है कपड़ों को हल्की धूप में सुखाना। धूप बैक्टीरिया को मारती है और नमी भी दूर करती है। ध्यान दें, तेज धूप में लंबे समय तक न रखें, जिससे रंग फीका न पड़े।

  1. सिरके से फफूंदी और बदबू हटाएं


सिरका कपड़ों की फफूंदी और बदबू दूर करने का जादुई उपाय है। गुनगुने पानी में आधा कप सिरका मिलाकर कपड़ों को 15–20 मिनट भिगो दें, फिर हल्के साबुन से धो लें।

  1. बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा कपड़ों की जिद्दी बदबू, दाग और नमी को दूर करता है। धोने से पहले हल्का सा छिड़कें या वॉशिंग मशीन में आधा कप डालें।

  1. नींबू और गुलाबजल

प्राकृतिक खुशबू के लिए नींबू का रस और गुलाबजल मिलाकर स्प्रे करें। पानी, नींबू और गुलाबजल का मिश्रण बनाकर कपड़ों पर हल्का स्प्रे करें। इससे कपड़ों में ताजगी और हल्की खुशबू बनी रहती है।

  1. कपूर और लैवेंडर बैग्स

अलमारी में कपड़ों के बीच कपूर या लैवेंडर पाउच रखें। कपूर बदबू और कीड़ों से बचाता है, जबकि लैवेंडर ताजगी बनाए रखता है।

  1. नैचुरल एयर फ्रेशनर अपनाएं

केमिकल बेस्ड एयर फ्रेशनर की बजाय टी-ट्री ऑयल या यूकेलिप्टस ऑयल का प्रयोग करें। पानी में कुछ बूंदें मिलाकर स्प्रे करें या रुई में डालकर कपड़ों के पास रखें।

  1. वॉशिंग मशीन को साफ रखें

कपड़े धोते समय बदबू आने का कारण मशीन में जमा फफूंदी भी हो सकती है। महीने में एक बार गर्म पानी, सिरका और बेकिंग सोडा से मशीन को खाली चलाएं।

  1. नमी से बचाव

सर्दियों में अलमारी में नमी जल्दी जमती है। कपड़ों को हमेशा सूखे स्थान पर रखें और सिलिका जेल या नमक के पैकेट का इस्तेमाल करें।

  1. इस्त्री के समय खुशबू

स्प्रे बॉटल में पानी और कुछ बूंदें परफ्यूम या एसेंशियल ऑयल डालकर इस्त्री करें। इससे कपड़ों में हल्की खुशबू आएगी और बदबू गायब हो जाएगी।

Tips and Tricks: किचन सिंक बार-बार जाम? ये आसान उपाय तुरंत देंगे राहत!

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।