सोप केस की सफाई अब हुई आसान, घर पर अपनाएं ये तरीके

Soap Case Cleaning Hacks: साबुन रखने के लिए सोप केस हर घर में होता है, लेकिन अक्सर यही छोटा आइटम चिपचिपापन और गंदगी का कारण बन जाता है। साबुन का पानी जमकर दाग छोड़ देता है और सोप केस देखने में पुराना और गंदा लगता है। आसान घरेलू उपाय अपनाकर इसे मिनटों में नया जैसा चमकदार बनाया जा सकता है

अपडेटेड Sep 06, 2025 पर 1:16 PM
Story continues below Advertisement
Soap Case Cleaning Hacks: अगर दाग जिद्दी हैं, तो थोड़ी बेकिंग सोडा छिड़कें और नींबू का रस लगाकर रगड़ें।

साबुनदान या सोप केस हर घर में होता है, लेकिन अक्सर ये छोटी चीज ही चिपचिपापन और गंदगी का मुख्य कारण बन जाती है। साबुन का पानी जमकर दाग छोड़ देता है और समय के साथ ये देखने में पुराना और गंदा लगने लगता है। इससे न केवल बाथरूम या किचन का लुक खराब होता है, बल्कि बैक्टीरिया और बदबू का भी खतरा बढ़ जाता है। मगर सही तरीके और कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद से आप अपने सोप केस को मिनटों में नया जैसा चमकदार बना सकते हैं।

1. बड़ी गंदगी और साबुन के टुकड़े हटाएं

सबसे पहले सोप केस में जमी हुई बड़ी साबुन की परत और गंदगी को हटा दें। इसे पानी के नीचे धोकर हल्के स्पंज या ब्रश से साफ करें। इससे आगे की सफाई आसान और असरदार होगी। अगर आप रोजाना साबुन इस्तेमाल करने के बाद इसे हल्के पानी से धोते हैं, तो गंदगी जमने का खतरा काफी कम हो जाता है।


2. गर्म पानी और डिश वॉशिंग लिक्विड का इस्तेमाल

एक बाउल में गर्म पानी लें और उसमें थोड़ी मात्रा में डिश वॉशिंग लिक्विड डालें। सोप केस को इस पानी में 5–10 मिनट के लिए भिगो दें। गर्म पानी और डिश सोप का मिश्रण जमी हुई गंदगी और साबुन के दाग को ढीला कर देता है, जिससे सफाई का काम जल्दी और आसान हो जाता है।

3. हर कोने की सफाई

भिगोने के बाद सोप केस को ब्रश या स्पंज से हर कोने और दरार में अच्छी तरह रगड़ें। खास ध्यान रखें कि प्लास्टिक या सिरेमिक सोप केस पर ज्यादा दबाव न डालें, ताकि वो स्क्रैच न हो। छोटे ब्रश या टूथब्रश का इस्तेमाल उन जगहों पर करें जहां सामान्य स्पंज नहीं पहृँच पाता।

4. नींबू और बेकिंग सोडा से stubborn दाग हटाएं

अगर दाग जिद्दी हैं, तो थोड़ी बेकिंग सोडा छिड़कें और नींबू का रस लगाकर रगड़ें। नींबू की खटास और बेकिंग सोडा की सफाई शक्ति मिलकर stubborn दागों को भी हटा देती है। ये तरीका न केवल सफाई में मदद करता है, बल्कि सोप केस में जमा बदबू और बैक्टीरिया को भी खत्म करता है।

5. धोकर सुखाएं

साबुन और दाग हटाने के बाद सोप केस को अच्छे से धोकर किसी साफ कपड़े पर रखें और पूरी तरह सूखने दें। सूखने के बाद सोप केस नया और चमकदार दिखेगा और इस्तेमाल में भी आरामदायक रहेगा।

6. लंबे समय तक सफाई बनाए रखने के टिप्स

हर इस्तेमाल के बाद हल्के पानी से धोएं।

सोप केस को हवादार जगह पर रखें, ताकि पानी जमा न हो।

महीने में एक बार नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें, ताकि दाग और बदबू दूर रहे।

Weight Loss: यह काली चाय है फिटनेस और तंदुरुस्ती के लिए सुपरहिट देसी औषधि, वजन घटाने के लिए परफेक्ट ऑप्शन

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 06, 2025 1:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।