Get App

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर खास डिजाइनर बैंगल्स से सजाएं हाथ, बनाएं अपने लुक को और भी खास

Karwa Chauth Bangles Designs: करवा चौथ पर हर सुहागन अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए सोलह श्रृंगार करती है। इस पावन अवसर पर चूड़ियां यानी बैंगल्स का खास महत्व होता है, जो पहनावे में पारंपरिक और स्टाइलिश दोनों ही तरह की खूबसूरती जोड़ती हैं। इस साल करवा चौथ पर ऐसे बैंगल्स चुनें जो आपकी शान बढ़ाएं और हर पोशाक के संग सूट करें।

MoneyControl News
अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 16:38
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर खास डिजाइनर बैंगल्स से सजाएं हाथ, बनाएं अपने लुक को और भी खास

कुर्ती के साथ एम्बेलिश्ड चूड़ियां
अपने त्योहार के कुर्ती सेट के साथ ड्रामेटिक एम्बेलिश्ड बैंगल्स पहन कर अपनी लुक को ग्लैमरस बनाएं।

सिल्वर और व्हाइट मेटल बैंगल्स
अगर सिंपल और मॉडर्न लुक पसंद है तो सिल्वर या व्हाइट मेटल की बैंगल्स चुनें, जो इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के लिए परफेक्ट हैं।

रेंडी बैंगल्स सेट
करवा चौथ के लिए रिच डिजाइनर रेंडी बैंगल्स का सेट एक शानदार चुनाव होगा, जो पारंपरिक और स्टाइलिश दोनों है।

रंग-बिरंगी मिनी चूड़ियों का कॉम्बिनेशन
हाथों को जीवंत बनाने के लिए रंग-बिरंगी मिनी बैंगल्स का मिश्रण पहनें, जो हर तरह के आउटफिट के साथ खूबसूरती से मेल खाता है।

कारीगरी वाले क्लासिक कांच के चूड़ी सेट
कांच की कारीगरी वाली बैंगल्स में करवा चौथ का ट्रेडिशनल टच होता है और ये हर मौसम और लुक के लिए उपयुक्त होते हैं।

गोल्ड प्लेटेड हल्की चूड़ियां
सुंदरता में नजाकत का इजाफा करने वाली गोल्ड प्लेटेड हल्की चूड़ियां उन महिलाओं के लिए उपयुक्त हैं जो सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक पसंद करती हैं।

पत्थर जड़ित बैंगल्स
पत्थरों से जड़ी बैंगल्स खास अवसरों के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं, ये आपके पहनावे को रॉयल लुक देती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें