फैशन की दुनिया में हर सीजन नए ट्रेंड्स और कलर्स का आगमन होता है, और इन्हें फॉलो करना स्टाइलिश लुक पाने का सबसे आसान तरीका है। सही कलर का चुनाव न सिर्फ आपके आउटफिट को शानदार बनाता है बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी उभारता है। खासकर गर्मियों में हल्के और पेस्टल शेड्स जैसे लाइट पिंक, लाइट ब्लू, पेस्टल ग्रीन और ब्राउन-व्हाइट कॉम्बिनेशन बहुत आकर्षक लगते हैं। ये रंग पहनने में आरामदायक होने के साथ-साथ हर स्किन टोन पर सूट करते हैं और आपके लुक को फ्रेश और एलिगेंट बनाते हैं। इस सीज़न में हल्के रंग पहनकर आप भीड़ में अलग नजर आ सकती हैं।
इसके अलावा, सही एक्सेसरीज और फुटवियर के साथ इन लाइट कलर्स को स्टाइल करने से आपका लुक और भी आकर्षक बन सकता है। इस लेख में हम आपको ऐसे ही आसान और ट्रेंडी ऑप्शन्स के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप हर मौके पर स्टाइलिश दिखाई देंगी।
साल 2025 में डार्क कलर्स ट्रेंड में हैं, लेकिन गर्मियों में लाइट ब्लू जैसे ठंडे रंग पहनने का मजा ही कुछ और है। आप इसे टॉप, सूट या ड्रेस में ट्राई कर सकती हैं। लाइट ब्लू आपके लुक को फ्रेश और अट्रैक्टिव बनाता है। सही एक्सेसरीज और फुटवियर के साथ ये रंग बेहद खूबसूरत लगेगा।
लाइट पिंक रंग का क्रेज आजकल हर जगह देखने को मिल रहा है। ये रंग प्लेन हो या फ्लोरल प्रिंट वाला, दोनों ही तरह के आउटफिट्स आपको शानदार लुक देंगे। इसे आप अलग-अलग एक्सेसरीज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। चाहे टॉप हो या ड्रेसेस, लाइट पिंक पहनकर आपका लुक बहुत ही सौम्य और आकर्षक लगेगा।
ब्राउन और व्हाइट कॉम्बिनेशन
ब्राउन और व्हाइट का कॉम्बिनेशन कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। शॉर्ट ड्रेस हो या लॉन्ग आउटफिट, इस रंग के साथ आपका लुक स्टाइलिश और यूनिक नजर आएगा। इसे पहनते समय सिंपल ज्वेलरी और हल्की मेकअप के साथ आप परफेक्ट अपीयरेंस पा सकती हैं।
ग्रीन पेस्टल कलर भी इस सीजन में ट्रेंड में है। ये रंग हल्का होने के कारण अधिकतर लोगों को पसंद आता है। ग्रीन आउटफिट्स में आप किसी भी तरह के डिजाइन ट्राई कर सकती हैं, चाहे फ्लोरल, प्लेन या प्रिंटेड। ये रंग पहनने में बहुत ही एलीगेंट और अट्रैक्टिव लगता है।