Get App

Trendy Colours 2025: जानें इस साल कौन से रंग हैं फैशन में हिट और कैसे करें स्टाइल

Trendy Colours 2025: फैशन की दुनिया में स्टाइलिश लुक पाने के लिए सही कलर चुनना बेहद जरूरी है। खासकर गर्मियों में हल्के और पेस्टल शेड्स जैसे लाइट पिंक, लाइट ब्लू, ग्रीन और ब्राउन-व्हाइट कॉम्बिनेशन बेहद आकर्षक लगते हैं। इन्हें सही एक्सेसरीज के साथ स्टाइल करके आप हर मौके पर फ्रेश और एलिगेंट दिख सकती हैं

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 10:05 AM
Trendy Colours 2025: जानें इस साल कौन से रंग हैं फैशन में हिट और कैसे करें स्टाइल
Trendy Colours 2025: हल्के और पेस्टल कलर्स के आउटफिट्स को हमेशा सिंपल एक्सेसरीज के साथ पहनें।

फैशन की दुनिया में हर सीजन नए ट्रेंड्स और कलर्स का आगमन होता है, और इन्हें फॉलो करना स्टाइलिश लुक पाने का सबसे आसान तरीका है। सही कलर का चुनाव न सिर्फ आपके आउटफिट को शानदार बनाता है बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी उभारता है। खासकर गर्मियों में हल्के और पेस्टल शेड्स जैसे लाइट पिंक, लाइट ब्लू, पेस्टल ग्रीन और ब्राउन-व्हाइट कॉम्बिनेशन बहुत आकर्षक लगते हैं। ये रंग पहनने में आरामदायक होने के साथ-साथ हर स्किन टोन पर सूट करते हैं और आपके लुक को फ्रेश और एलिगेंट बनाते हैं। इस सीज़न में हल्के रंग पहनकर आप भीड़ में अलग नजर आ सकती हैं।

इसके अलावा, सही एक्सेसरीज और फुटवियर के साथ इन लाइट कलर्स को स्टाइल करने से आपका लुक और भी आकर्षक बन सकता है। इस लेख में हम आपको ऐसे ही आसान और ट्रेंडी ऑप्शन्स के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप हर मौके पर स्टाइलिश दिखाई देंगी।

लाइट ब्लू

साल 2025 में डार्क कलर्स ट्रेंड में हैं, लेकिन गर्मियों में लाइट ब्लू जैसे ठंडे रंग पहनने का मजा ही कुछ और है। आप इसे टॉप, सूट या ड्रेस में ट्राई कर सकती हैं। लाइट ब्लू आपके लुक को फ्रेश और अट्रैक्टिव बनाता है। सही एक्सेसरीज और फुटवियर के साथ ये रंग बेहद खूबसूरत लगेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें