फैशन की दुनिया में हर सीजन नए ट्रेंड्स और कलर्स का आगमन होता है, और इन्हें फॉलो करना स्टाइलिश लुक पाने का सबसे आसान तरीका है। सही कलर का चुनाव न सिर्फ आपके आउटफिट को शानदार बनाता है बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी उभारता है। खासकर गर्मियों में हल्के और पेस्टल शेड्स जैसे लाइट पिंक, लाइट ब्लू, पेस्टल ग्रीन और ब्राउन-व्हाइट कॉम्बिनेशन बहुत आकर्षक लगते हैं। ये रंग पहनने में आरामदायक होने के साथ-साथ हर स्किन टोन पर सूट करते हैं और आपके लुक को फ्रेश और एलिगेंट बनाते हैं। इस सीज़न में हल्के रंग पहनकर आप भीड़ में अलग नजर आ सकती हैं।