आपकी बालकनी को कबूतरों ने कर दिया है गंदा? इन्हें दूर भगाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके, फिर वापस नहीं आएगा

अगर आपकी बालकनी, खिड़की या एसी यूनिट पर कबूतरों ने डेरा डाल लिया है, तो यह सिर्फ गंदगी नहीं फैलाते बल्कि आपकी सेहत और घर की सफाई दोनों के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं। कुछ आसान और घरेलू उपाय अपनाकर आप इन्हें अपने घर से दूर रख सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे

अपडेटेड Jun 07, 2025 पर 6:40 PM
Story continues below Advertisement
कुछ आसान और घरेलू उपाय अपनाकर कबूतरों को दूर भगाया जा सकता है

आपने अक्सर अपने घर की बालकनी में खिड़की पर कबूतरों को जरूर बैठे देखा होगा। ये कबूतर अक्सर आपकी बालकनी, खिड़की या एसी की बाहरी यूनिट पर अपना घर बना लेते हैं। ये केवल दिखने में ही खराब नहीं लगते बल्कि आपकी सेहत के लिए भी काफी हानिकारक हो सकता है। कबूतरों की गंदगी से न केवल एसी में जंग लग सकती है। इसके साथ ही बालकनी भी लगातार गंदी रहती है। कबूतर का मल बीमारी फैलाने वाले कीटाणु भी ला सकता है। साथ ही उनके पंख और मल अक्सर नालियां जाम कर देते हैं और खुले में सूखते कपड़े भी गंदे हो जाते हैं।

अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो समय रहते कुछ आसान और घरेलू उपाय अपनाकर कबूतरों को दूर भगाया जा सकता है। आईए जानते हैं इनको दूर भगाने के तरीकों के बारे में

अपने बालकनी में जाली लगवाएं


कबूतरों को अपनी बालकनी या खिड़की से दूर रखने के लिए अपनी बालकनी में स्पाइक या जाली का इस्तेमाल एक अच्छा उपाय हो सकता है। स्पाइक प्लास्टिक या मेटल की पतली और नुकीली पट्टियां होती हैं, जिन्हें रेलिंग, खिड़की की सिल या एसी यूनिट पर लगाया जाता है। ये कबूतरों को वहां बैठने से रोकते हैं लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाते। वहीं, जाली बालकनी को पूरी तरह ढक देती है, जिससे पक्षी अंदर आ ही नहीं पाते।

रिफ्लेक्टिव ऑब्जेक्ट्स का इस्तेमाल

कबूतरों को अपनी बालकनी या खिड़की से दूर रखने के लिए चमकदार चीजें टागंना एक आसान और असरदार तरीका है। इसके लिए आप पुरानी सीडी, एल्युमिनियम फॉइल की पट्टियां या चमकदार रिबन इस्तेमाल कर सकते हैं। ये चीजें जब हवा में हिलती हैं और सूरज की रोशनी पड़ने पर चमकती हैं, तो कबूतर डर जाते हैं और उस जगह नहीं आते।

बालकनी की करें सफाई

कबूतर को अपनी बालकनी से दूर रखने के लिए उन्हें खाना बिल्कुल न दें। अगर कहीं पर दाना या खाना गिरा होगा, तो वे बार-बार लौटकर आएंगे। साथ ही, ऐसे गमले, पौधे या पुराने बॉक्स हटा दें जो उन्हें घोंसला बनाने की जगह दे सकते हैं। बालकनी को नियमित रूप से साफ रखें।

इन डिवाइस का करें इस्तेमाल

कबूतरों के बालकानी से दूर रखने के लिए आप ऐसे डिवाइस इस्तेमाल कर सकते हैं जो आवाज या हरकत पर काम करते हैं। जैसे ही कोई पक्षी पास आता है, ये मशीनें तेज आवाज या अल्ट्रासोनिक साउंड निकालती हैं जिसे इंसान नहीं सुन सकता, लेकिन पक्षी डरकर उड़ जाते हैं। कुछ डिवाइस में अचानक चमकने वाली तेज लाइट भी होती है, जो कबूतरों को बालकनी या खिड़की पर रुकने से रोकती है। ये तरीका बिना नुकसान पहुंचाए कबूतरों को भगाने में मदद करता है।

स्टीकर का करें इस्तेमाल

अगर आप कबूतरों को बालकनी या एसी यूनिट के पास नहीं आने देना चाहते, तो वहां शिकारी पक्षियों जैसे उल्लू या बाज की नकली मूर्तियां या स्टीकर लगा सकते हैं। कबूतर इन्हें असली समझ कर डर जाते हैं और उस जगह से दूर रहते हैं।

ध्यान रखें, कबूतरों को किसी तरह का नुकसान पहुंचाना कानून के खिलाफ है, इसलिए उन्हें भगाने के लिए हमेशा सुरक्षित और मानवीय तरीके ही अपनाने चाहिएं। इन आसान तरीकों को अपनाकर आप पक्षियों को नुकसान पहुंचाए बिना उन्हें अपने घर से दूर रख सकते हैं।

Cooler Buying Tips: जून की गर्मी में कौन सा कूलर बनाएगा घर को बर्फ की गुफा? जानिए यहां

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 07, 2025 6:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।