औषधीय पौधों से घर की खूबसूरती ही नहीं बढ़ती, ये हमारे स्वास्थ्य के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं हैं। ऐसे पौधे वातावरण में ताजगी भरते हैं और कई बीमारियों से बचाव में भी मदद करते हैं।
इन्हें घर के कोनों में या बालकनी में रखना बेहद आसान है। पौधे न सिर्फ पॉजिटिव एनर्जी लाते हैं, बल्कि घर का माहौल भी शांत और सुकूनदायक बनाते हैं।
‘तुलसी’ को आयुर्वेद में सर्वरोग निवारिणी कहा गया है। सर्दी-खांसी, बुखार या इम्युनिटी बढ़ाने के लिए तुलसी बेजोड़ है। यह वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा भी तेजी से बढ़ाती है और घर को ऊर्जा से भरती है।
एलोवेरा कम देखभाल में भी तेजी से बढ़ता है। यह हवा को शुद्ध करता है, त्वचा और पेट के लिए फायदेमंद है। एलोवेरा की खासियत है कि यह घर की हवा में नमी बनाए रखता है और ताजगी लाता है।
नीम एक पावरफुल एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल पौधा है। इसकी पत्तियाँ और छाल स्किन प्रोब्लम, डायबिटीज और पाचन समस्याओं में फायदेमंद हैं। नीम हवा को शुद्ध कर उसमें मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करता है।
पुदीना घर में रिफ्रेशिंग माहौल बनाता है। यह स्ट्रेस कम करने, डाइजेशन सुधारने और सिरदर्द जैसी समस्या में राहत देता है। इसकी पत्तियां चाय, सलाद या चटनी में इस्तेमाल की जा सकती हैं।
स्नेक प्लांट को रात के समय ऑक्सीजन छोड़ने वाले पौधों में गिना जाता है। इसकी पत्तियों पर धूल चिपक जाती है जिससे घर की हवा शुद्ध रहती है। बेहतर नींद और स्ट्रेस फ्री जीवन के लिए यह बेहद अच्छा है।
अश्वगंधा घर में लगाने पर शांति और मानसिक सुकून मिलता है। यह शरीर की इम्युनिटी बढ़ाता है, स्ट्रेस घटाता है और ऊर्जा बनाए रखता है।