स्कूल हो या ऑफिस, हर कोई अपने साथ पानी की बोतल रखता है। गर्मी में इसका इस्तेमाल और भी बढ़ जाता है। लेकिन सिर्फ पानी पीना ही काफी नहीं है, बोतल को साफ रखना भी बहुत जरूरी है। कई लोग एक ही बोतल में कई दिन पानी पीते हैं, लेकिन धोना भूल जाते हैं। इससे बोतल के अंदर हरी काई जम जाती है, बदबू आने लगती है और पेट दर्द जैसी समस्या हो सकती है। गंदगी और बैक्टीरिया बोतल में तेजी से बढ़ते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह होते हैं। इसलिए समय-समय पर बोतल को अच्छे से धोना बहुत जरूरी है। साफ बोतल में पानी पीना ताजा और सुरक्षित रहता है और आप बीमारियों से भी बचते हैं।