Winter plant care: मनी प्लांट और तुलसी सर्दियों में क्यों मुरझाने लगते हैं? वजह जानकर बदल देंगे आदत

Winter plant care: सर्दियों में ठंड बढ़ते ही पौधों की ग्रोथ धीमी हो जाती है और मिट्टी देर से सूखती है। इस मौसम में पानी देने को लेकर लोग अक्सर गलती कर बैठते हैं। कभी कम तो कभी जरूरत से ज्यादा पानी पौधों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए सही तरीका जानना बेहद जरूरी है

अपडेटेड Dec 28, 2025 पर 12:46 PM
Story continues below Advertisement
Winter plant care: पौधों को ठंड से बचाने के लिए घर के अंदर रखना हमेशा सही नहीं होता।

सर्दियों का मौसम आते ही सिर्फ इंसानों की ही नहीं बल्कि पौधों की दिनचर्या भी पूरी तरह बदल जाती है। ठंड बढ़ने पर पौधों की ग्रोथ धीमी हो जाती है, मिट्टी देर से सूखती है और धूप भी सीमित समय के लिए ही मिल पाती है। इस दौरान कई लोग पानी देने को लेकर बड़ी गलती कर बैठते हैं। कुछ लोग ठंड के डर से पौधों को बहुत कम पानी देते हैं, जिससे पौधे पोषक तत्वों की कमी के कारण कमजोर हो सकते हैं। वहीं, कुछ लोग पौधों को बचाने के चक्कर में रोजाना अधिक पानी डालते हैं, जिससे मिट्टी में नमी जमा हो जाती है और जड़ों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती।

ये स्थिति पौधों की जड़ों को सड़ने और फंगल इंफेक्शन का कारण बन सकती है। इसलिए सर्दियों में पौधों को सही मात्रा और सही समय पर पानी देना बेहद जरूरी है, ताकि वे फ्रेश और हेल्दी रहें।

ज्यादा पानी देना क्यों नुकसानदेह है


सर्दियों में पौधों को पानी की जरूरत कम हो जाती है। बार-बार पानी डालने से मिट्टी गीली रहती है और जड़ों को हवा नहीं मिलती। परिणामस्वरूप जड़ें सड़ने लगती हैं और पौधे अचानक मुरझा सकते हैं। गमलों में यह खतरा और अधिक बढ़ जाता है। साथ ही, अधिक पानी फंगल इंफेक्शन का कारण बन सकता है।

क्या सर्दियों में गर्म पानी देना चाहिए?

गर्म पानी डालना पौधों के लिए हानिकारक है। सीधे जड़ों पर गर्म पानी पड़ने से जड़ें झुलस सकती हैं और ग्रोथ रुक सकती है। सबसे सही तरीका है रूम टेंपरेचर वाला पानी देना—न ज्यादा ठंडा, न ज्यादा गर्म। ठंडे पानी को पहले बाल्टी या बोतल में रखकर सामान्य तापमान पर लाएं।

पौधों को सर्दियों में कब पानी दें

सुबह या रात को पानी देना गलत है क्योंकि तापमान बहुत कम होता है। सबसे अच्छा समय दोपहर है, जब सूरज की हल्की गर्मी मिट्टी को पानी सोखने में मदद करती है और अतिरिक्त नमी जल्दी सूख जाती है। इससे जड़ों को नुकसान नहीं होता।

सर्दियों में पानी की मात्रा

हर पौधे की पानी की जरूरत अलग होती है। सबसे आसान तरीका है मिट्टी की जांच करना। ऊपर की मिट्टी सूखी लगे तो ही पानी दें। सर्दियों में आमतौर पर हफ्ते में एक या दो बार पानी देना पर्याप्त होता है। छोटे गमले जल्दी सूखते हैं, जबकि बड़े गमलों में नमी देर तक रहती है।

पौधों को सही जगह पर रखें

पौधों को ठंड से बचाने के लिए घर के अंदर रखना हमेशा सही नहीं होता। ताजी हवा और धूप जरूरी है। बालकनी या छत पर शेड वाली जगह सबसे अच्छी होती है। रात में पौधों को हल्का कवर करें ताकि पाला और ठंड से बचाव हो सके।

सर्दियों में पौधों को हेल्दी रखने के टिप्स

  • खाद का इस्तेमाल सीमित रखें क्योंकि ग्रोथ धीमी होती है।
  • सूखी पत्तियां नियमित रूप से हटा दें ताकि फंगस न लगे।
  • गमले में पानी जमा न होने दें और ड्रेनेज होल खुला रखें।
  • जरूरत से ज्यादा पानी का छिड़काव न करें, क्योंकि ठंड में पत्तियां देर से सूखती हैं।

Kitchen Hacks: हाड़ कंपा देने वाली ठंड? रसोईघर को गर्म करने के ये 7 आसान और असरदार हैक्स जानें!

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।