एक 'कैश कुरियर' ने आरोप लगाया है कि महादेव बेटिंग ऐप (Mahadev betting app) के प्रमोटर्स ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (Enforcement Directorate) ने यह जानकारी दी है। जांच एजेंसी का दावा है कि उसने इस शख्स का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया है। साथ ही, उसे गिरफ्तार भी किया गया है और उससे 5.39 करोड़ रुपये मिले हैं।
एंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) का कहना है कि इस मामले में जांच चल रही है। कुरियर की पहचान असीम दास के तौर पर हुई है। महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप और इसके प्रमोटर्स की जांच एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग कानून के के तहत की जा रही है।
एंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ' असीम दास से पूछताछ, इस शख्स से मिले फोन की फोरेंसिक जांच और शुभम सोनी (महादेव नेटवर्क का एक प्रमुख अभियुक्त) द्वारा भेजी गई ईमेल से कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं, मसलन महादेव ऐप के प्रमोटर्स द्वारा पहले भी नियमित तौर पर पेमेंट किए गए और अब तक बघेल को 508 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।'
जांच एजेंसी के मुताबिक, 'ये चीजें जांच का विषय हैं।' छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होने हैं।