Credit Cards

CG Election 2023: कभी प्रियंका गांधी के लिए सड़क पर बिछाए थे गुलाब, अब टिकट के लिए रायपुर मेयर के समर्थकों का प्रदर्शन

CG Election 2023: कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से महंत राम सुंदर दास को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि रायपुर उत्तर सीट के लिए अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। बड़ी संख्या में महिलाओं समेत एजाज ढेबर के समर्थक आज दोपहर शहर के आकाशवाणी चौक पर जमा हुए। उन्होंने कांग्रेस पार्टी और एजाज ढेबर के पक्ष में नारे लगाए। समर्थकों ने उनके लिए चुनाव टिकट की मांग की

अपडेटेड Oct 19, 2023 पर 9:20 PM
Story continues below Advertisement
CG Election 2023: कभी प्रियंका गांधी के लिए सड़क पर बिछाए थे गुलाब, अब टिकट के लिए रायपुर मेयर एजाज ढेबर ने किया प्रदर्शन

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) में कांग्रेस (Congress) नेता और रायपुर के मेयर एजाज ढेबर (Aijaz Dhebar) को टिकट देने की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने बृहस्पतिवार को राज्य की राजधानी रायपुर में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के लिए सड़क पर गुलाब की पंखुड़ियां बिछाकर चर्चा में आने वाले एजाज ढेबर रायपुर दक्षिण या रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से उम्मीदवारी चाह रहे हैं। एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को राज्य में कथित शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था।

कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से महंत राम सुंदर दास को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि रायपुर उत्तर सीट के लिए अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है।

बड़ी संख्या में महिलाओं समेत एजाज ढेबर के समर्थक आज दोपहर शहर के आकाशवाणी चौक पर जमा हुए। उन्होंने कांग्रेस पार्टी और एजाज ढेबर के पक्ष में नारे लगाए। समर्थकों ने उनके लिए चुनाव टिकट की मांग की।


प्रदर्शन के दौरान समर्थकों में से एक व्यक्ति ने मिट्टी का तेल बताकर अपने ऊपर कुछ तरल पदार्थ डाल दिया और कहा कि अगर एजाज ढेबर को टिकट नहीं दिया गया, तो वह खुद को जला लेगा। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत उस व्यक्ति को पकड़ लिया और उसके हाथ से बोतल छीन ली। बाद में उसे एक पुलिस वाहन में बिठा दिया गया।

CG Election 2023: 'कांग्रेस नक्सलवाद को दे रही बढ़ावा' अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की जनता से तीन बार दिवाली मनाने का किया वादा

उस व्यक्ति ने अपना नाम धनराज गुप्ता बताया और कहा कि वह और उसके जैसे कई दूसरे लोग एजाज ढेबर के लिए अपनी जान दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि एजाज ढेबर को रायपुर दक्षिण या रायपुर उत्तर से चुनाव मैदान में उतारा जाना चाहिए, पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने का मौका दे।

एजाज ढेबर के समर्थन में शहर के शंकर नगर इलाके में स्थित कांग्रेस कार्यालय, राजीव भवन में मुस्लिम समुदाय का एक समूह भी पहुंचा था। उनमें से एक ने मीडिया से कहा कि मुस्लिम समुदाय ने हमेशा कांग्रेस का समर्थन किया है, लेकिन केवल एक व्यक्ति मोहम्मद अकबर (मंत्री और कवर्धा से मौजूदा विधायक) को टिकट दिया गया है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय को कांग्रेस से ज्यादा प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए।

'हम वो सीट जीतेंगे जिसे मीडिया BJP का किला कहती है'

वहीं एजाज ढेबर ने कहा कि वह रायपुर दक्षिण और रायपुर उत्तर से टिकट मांग रहे हैं। उन्होंने पार्टी के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, "राज्य में कुल 90 सीटें हैं और केवल इतने ही उम्मीदवार उतारे जा सकते हैं। पार्टी की ओर से अब तक 83 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। दरअसल, मैं रायपुर दक्षिण या रायपुर उत्तर से टिकट चाह रहा था, क्योंकि मेरे कार्यकर्ता और समर्थक पिछले दो सालों से दोनों क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। किसी कारणवश मुझे रायपुर दक्षिण से टिकट नहीं मिल सका। पार्टी ने रायपुर दक्षिण से महंत राम सुंदर दास जी को मैदान में उतारा है। मैं फैसले का स्वागत करता हूं, क्योंकि महंत जी बेहतर उम्मीदवार हैं।"

उन्होंने कहा, "जो काम मैंने चुनाव में अपने लिए किया होता, वही काम मैं और मेरी टीम महंत जी के लिए करेंगे। हम वह सीट जीतेंगे जिसे मीडिया BJP का किला कहती है।"

एजाज ढेबर ने एक व्यक्ति की तरफ से अपने उपर कथित रूप 'केरोसिन' डालने और आत्मदाह करने की कोशिश की निंदा की और कहा कि लोग उनसे प्यार करते हैं।

समर्थकों की तरफ से कांग्रेस पर पक्षपाती होने का आरोप लगाने को लेकर उन्होंने कहा कि वह इससे इनकार करते हैं, क्योंकि ऐसा होता तो उन्हें रायपुर का मेयर नहीं बनाया जाता। उन्होंने कहा, "पिछले विधानसभा चुनाव में मुझे टिकट नहीं दिया गया था, लेकिन बाद में मुझे मेयर बनाया गया और आज मैं चार विधानसभा क्षेत्रों का 'मालिक' हूं।"

एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को राज्य में कथित शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था।

प्रियंका गांधी के लिए बिछाए थे गुलाब

अक्सर चर्चा में रहने वाले एजाज ढेबर इस साल फरवरी महीने में नवा रायपुर में हुए कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान पार्टी की नेता प्रियंका गांधी के लिए सड़क पर कुछ दूरी तक गुलाब की पंखुड़ियां बिछाकर चर्चा में आ गए थे। विपक्षी दलों ने एजाज ढेबर के इस कृत्य की आलोचना की थी।

राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों सात और 17 नवंबर को मतदान होगा।

सत्ताधारी दल कांग्रेस ने अभी तक सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, जिसमें रायपुर उत्तर सीट भी शामिल है। यह सीट कांग्रेस के पास है। जहां से कुलदीप जुनेजा विधायक हैं।

BJP ने अपने वरिष्ठ नेता और सात बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर दक्षिण सीट से मैदान में उतारा है। यह सीट अग्रवाल के पास है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।