Credit Cards

Chhattisgarh Assembly Election 2023: कांग्रेस और BJP अभी तक नहीं फाइनल कर पाए अपने सभी प्रत्याशी, जानिए क्यों

Chhattisgarh Assembly Election 2023: 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। कई राज्यों में अभी तक राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिए हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और BJP को टिकट बंटवारे को लेकर कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिस किसी नेता का टिकट कट रहा है, उसकी नाराजगी का खामिया पार्टी को भुगतना पड़ रहा है

अपडेटेड Oct 09, 2023 पर 2:05 PM
Story continues below Advertisement
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव BJP और कांग्रेस ओबीसी और आदिवासी मतदातओं पर खास तौर से ध्यान दे रही है।

Chhattisgarh Assembly Election 2023: 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर गिया गया है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराए जाएंगे। पहले चरण में 7 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके बाद दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे। इस बीच चुनाव की तारीख भले ही आ गई हो, लेकिन अभी तक कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए हैं। दोनों राजनीतिक दल भले ही अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हों, लेकिन टिकट बंटवारे को लेकर राजनीतिक दलो को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

कभी-कभी पार्टी को स्थानीय नेताओं की नाराजगी का भी खामियाजा भगतना पड़ता है। सूबे में पिछला वर्ग, आदिवासी समुदाय पर खास फोकस किया जा रहा है। सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी रणनीतिक रूप से अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही है। कुल मिलाकर चुनावी माहौल दिलचस्प होता जा रहा है।

छत्तीसगढ़ की राजनीति में OBC बड़ा फैक्टर


कई राजनीतिक दल ओबीसी कार्ड खेलने की तैयारी में है। भारतीय जनता पार्टी इस बार के चुनाव में साहू मतदाताओं को लुभाने की तैयारी में है। बेमेतरा जिले के बिरानपुर में हुआ सांप्रदायिक झड़प पर पार्टी जोर दे रही है। इसमें भुनेश्वर साहू (Bhuneshwar) की मौत हो गई थी। इस मामले में साहू मतदाता सत्ताधारी कांग्रेस से असंतोष नजर आ रहे हैं। बेमेतरा से राज्य के कैबिनेट मंत्री रवींद्र चौबे (Ravindra Chaubey) मैदान में नजर आ सकते हैं। ऐसे में उन्हें चुनौती देने के लिए BJP भुनेश्वर के पिता को टिकट दे सकती है। सियासी मैदान में कयास लगाए जा रहे हैं कि भुनेश्वर के पिता को टिकट देना लगभग तय हो गया है।

CG Election 2023: 'सत्ता में हुई वापसी तो छत्तीसगढ़ में भी कराएंगे जाति आधारित जनगणना', प्रियंका गांधी ने जनता से किया वादा

कांग्रेस ने फेंका जाति जनगणना का कार्ड

फिलहाल राज्य की राजनीति ओबीसी मतदाताओं के इर्द-गिर्द घूम रही है। हाल ही में प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कांग्रेस के सत्ता में आने पर जाति जनगणना कराने की बात कही है। कांग्रेस भी OBC को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

आदिवासियों पर बढ़ा फोकस

कांग्रेस पार्टी के सामने आगामी चुनाव में कई आदिवासी बहुल सीटें बरकरार रखने की बड़ी चुनौती है। पिछले चुनाव में कांग्रेस को आदिवासियों की ओर भारी भरकम समर्थन मिला था। हालांकि भाजपा ने पिछले 3 सालों से धर्मांतरण के मुद्दे को गरमाए रखा है। जिससे आदिवासियों का रुझान बीजेपी की ओर बढ़ सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।