Chhattisgarh Election 2023 Voting: मुठभेड़ के बीच छत्तीसगढ़ में दिखा गजब का उत्साह, 70.87 फीसदी हुई वोटिंग

CG Elections 2023: पहले चरण में जिन 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ उनमें से 10 पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ तथा दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त हो गया। शेष 10 सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ तथा शाम पांच बजे समाप्त हुआ। अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में कुल 90 विधानसभा सीटों में से 20 पर 25 महिलाएं समेत 223 उम्मीदवार मैदान में हैं

अपडेटेड Nov 07, 2023 पर 7:03 PM
Story continues below Advertisement
Chhattisgarh Election 2023 Voting: राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा की शेष 70 सीटों पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा

Chhattisgarh Assembly Election 2023 Voting: छत्तीसगढ़ के पहले चरण की 20 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से जारी मतदान मंगलवार शाम 5 बजे खत्म हो गया है। नक्सली हमले और IED विस्फोट के बीच मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले में IED विस्फोट और कांकेर जिले में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी की घटना के बीच शाम 5 बजे तक 70.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदान के समय के अंत तक मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को वोट डालने की अनुमति है। बयान में कहा गया है कि मतदान के अंतिम आंकड़े बुधवार तक पता चलेंगे।

सुकमा जिले के मिनपा के पास नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। इसके अलावा नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों की ओर से लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आने से मतदान कराने वाले दल के दो सदस्यों समेत 3 लोग घायल हो गए। कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र में नक्सलियों और BSF की टीम के बीच मुठभेड़ हुई। बीजेपी-कांग्रेस ने राज्य में खूब प्रचार-प्रसार किया है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हुआ। राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होगा।

विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए गश्त के दौरान सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक कमांडो घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र में तथा नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला भी किया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।


पहले चरण में जिन 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ उनमें से 10 पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ तथा दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त हो गया। शेष 10 सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ तथा शाम पांच बजे समाप्त हुआ। अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में कुल 90 विधानसभा सीटों में से 20 पर 25 महिलाएं समेत 223 उम्मीदवार मैदान में हैं।

ये भी पढ़ें- Mizoram Election 2023: मिजोरम में वोटिंग खत्म! 75% से अधिक हुआ मतदान, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

उन्होंने बताया कि पहले चरण के मतदान के अंतर्गत आने वाली सीटों पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। इन सीटों पर महिला मतदाताओं की संख्या 20,84,675 है जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 19,93,937 है। वहीं थर्ड जेंडर के 69 मतदाता हैं। पहले चरण के लिए 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 25,249 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 12 विधानसभा क्षेत्रों वाले बस्तर संभाग में शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगभग 60 हजार जवानों को तैनात किया गया था जिनमें से 40 हजार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के और 20 हजार राज्य पुलिस के जवान थे। उन्होंने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए लगभग 1 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा की शेष 70 सीटों पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।