Credit Cards

Chhattisgarh Election 2023: बेमेतरा विधानसभा की वोटर लिस्ट जारी, जानिए कितने बढ़े नए मतदाता

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा विधानसभा सीट की वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। मतदाता सूची के मुताबिक, बेमेतरा में 6,58,593 वोटर्स अपना विधायक चुनेंगे। इनमें से 3,31,143 पुरुष मतदाता है। वहीं 3,27,446 महिला मतदाता हैं। वहीं थर्ड जेंडर के 4 मतदाता है। जिले में 18-19 आयु वर्ग के 32,205 वोटर्स बढ़े हैं

अपडेटेड Oct 05, 2023 पर 3:04 PM
Story continues below Advertisement
Chhattisgarh Election 2023: बेमेतरा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र साजा, नवागढ़ और बेमेतरा के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी हो गई है।

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की और से तैयारियों जोरों पर हैं। इस साल के अंत तक प्रदेश में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र साजा, नवागढ़ के लिए फाइलन वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। वोटर लिस्ट के मुताबिक, जिले में 6,58,593 वोटर्स हैं। इनमें से 3,31,143 पुरुष मतदाता है। वहीं 3,27,446 महिला मतदाता हैं। वहीं थर्ड जेंडर के 4 मतदाता है। जिले में 18-19 आयु वर्ग के 32,205 वोटर्स बढ़े हैं। इनमें 17984 पुरुष मतदाता और 14221 महिला मतदाता हैं।

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि जिले में फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। वहीं जिले के सभी मतदान केन्द्रों में वोटर लिस्ट पब्लिश कर दी गई है।

बेमेतरा में 867 मतदान केंद्र


जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने कहा कि जिले में तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 867 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा में 202 मतदान केंद्र है। वहीं दुर्ग जिले में 101 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

छत्तीसगढ़ में 20360240 मतदाता

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबसाहेब कंगाले ने वोटर्स की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि राज्य में 20360240 वोटर्स हैं। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इनमें 10120,830 पुरुष मतदाता है। वहीं 10239410 महिला मतदाता हैं। इसके साथ-साथ 790 थर्ड जेंडर मतदाताओं को सूची में शामिल किया गया है। राज्य में 719825 नए मतदाता बढ़े हैं।

Chhattisgarh Election 2023: बस्तर से निकलती है छत्तीसगढ़ के सिंहासन की चाबी, BJP और कांग्रेस में घमासान

जल्द हो सकती है चुनाव की घोषणा

कहा जा रहा है कि आचार संहिता की घोषणा जल्द ही हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 12 अक्टूबर तक चुनाव का ऐलान किया जा सकता है। इसके बाद आचार संहिता लागू हो जाएगी। आचार संहिता के लागू होते ही प्रदेश में सरकारी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों में रोक लग जाएगी। साथ ही राजनीतिक पार्टियों के लिए सरकारी सुविधाओं और खर्चें का फंड भी रोक दिया जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।