Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने सोमवार को दुर्ग जिले में अपने विधानसभा क्षेत्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) की 'भरोसा यात्रा' का नेतृत्व करने के लिए मोटरसाइकिल की सवारी की। कांग्रेस पिछले पांच सालों में अपनी सरकार की तरफ से किए गए कामों का प्रचार करने के लिए ये यात्राएं निकाल रही है। गांधी जयंती के अवसर पर कांग्रेस की तरफ से चुनावी राज्य के बाकी 89 विधानसभा क्षेत्रों में भी इसी तरह की दिन भर चलने वाली भरोसा यात्राएं (विश्वास मार्च) निकाली गईं।
कांग्रेस ने कहा, यात्राओं के दौरान उन्होंने लोगों को बघेल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। उन्हें ये भी बताया कि कैसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने 15 साल के शासन (2003-2018) के दौरान राज्य के निवासियों की उपेक्षा की।
दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र के सेलुद गांव से शुरू हुई 40 किलोमीटर लंबी यात्रा में बड़ी संख्या में सत्तारूढ़ पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर सवार होकर बघेल के साथ थे।
धान खरीद को लेकर PM मोदी पर साधा निशाना
यात्रा के शुभारंभ पर कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए, बघेल ने छत्तीसगढ़ में धान खरीद पर अपने बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री ने लोगों से झूठ बोला कि केंद्र ने राज्य में किसानों से धान का एक-एक दाना खरीदा है। धान खरीद केंद्र किसने खोले हैं? प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का फैसला किसने किया है? ये सभी काम हैं राज्य सरकार की तरफ से किया जा रहा है।”
उन्होंने कहा, जब छत्तीसगढ़ में "डबल इंजन" सरकार (2014-2018) थी, जिसमें केंद्र में पीएम मोदी और राज्य में रमन सिंह सरकार का नेतृत्व कर रहे थे, तो उन्होंने किसानों से 15 क्विंटल प्रति एकड़ के बजाय 10 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदने का फैसला किया था।
बघेल ने कहा कि उनकी सरकार ने स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है और लोगों के जीवन में बदलाव लाया है। उन्होंने कहा, "हमने पिछले पांच सालों में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में सुधार किया है।"
बाद में पत्रकारोंव से बात करते हुए, बघेल ने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस ने बस्तर जिले में खनन प्रमुख NMDC के नवनिर्मित नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण की केंद्र की योजना के विरोध में बुधवार को शांतिपूर्ण 'बस्तर बंद' करने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को अपने जगदलपुर दौरे के दौरान इस प्लांट को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। बघेल ने विपक्षी बीजेपी पर राज्य लोक सेवा आयोग (PCS) की तरफ से भर्ती में कथित अनियमितताओं पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया।
इससे पहले, राज्य के मंत्रियों, कांग्रेस विधायकों और सांसदों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में यात्राओं में भाग लिया। राज्य में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है।
राज्य सरकार ने पिछले कुछ महीनों में जनता से जुड़ने के लिए अलग-अलग जगहों पर 'भरोसे का सम्मेलन' (विश्वास एकत्र करना) आयोजित किया था। इन कार्यक्रमों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं।
इन कार्यक्रमों के दौरान 'भूपेश है तो भरोसा है' और 'भरोसे की सरकार' जैसे नारे लगे।
विपक्षी BJP ने शनिवार (30 सितंबर) को बिलासपुर शहर में अपनी 'परिवर्तन यात्रा' का समापन किया, जहां प्रधान मंत्री मोदी ने एक सभा को संबोधित किया।