Chhattisgarh Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शुक्रवार को विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन (INDIA) पर निशाना साधा और कहा कि इसके प्रमुख घटक और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एजेंडा सनातन धर्म (Sanatan Dharma) का 'अनादर' करना है। जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि गांधी परिवार DMK नेता उदयनिधि स्टालिन की विवादास्पद टिप्पणी पर अभी भी चुप हैं, जिससे पता चलता है कि “मां और बेटे दोनों ने सनातन धर्म का अपमान करने का एजेंडा तैयार किया है।”
उन्होंने छत्तीसगढ़ के जशपुर में दूसरी 'परिवर्तन यात्रा' के एक कार्यक्रम में कहा, "आजकल सनातन धर्म पर खूब बातें हो रही हैं। 1 सितंबर को इस 'INDI गठबंधन' की मुंबई में बैठक हुई। 3 सितंबर को उनके मजबूत सहयोगी DMK प्रमुख के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म का अपमान किया...अभी तक इस पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी चुप हैं।"
नड्डा ने आगे कहा, "मेरा आरोप है कि मां-बेटे दोनों ने मुंबई मीटिंग में सनातन धर्म का अपमान करने का एजेंडा बनाया है, जिसे DMK और दूसरी पार्टियों को सौंपा गया है।"
BJP ने विपक्षी गुट INDIA पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी का एजेंडा सनातन धर्म का "दुरुपयोग और अनादर" करना है। नड्डा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी निशाना साधा और उनसे उदयनिधि की टिप्पणी पर अपना रुख साफ करने को कहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह नड्डा ने भी कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस घोटालों में शामिल थी। प्रधान मंत्री के शब्दों को दोहराते हुए, उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार में 'गौ माता' को भी नहीं छोड़ा, क्या वे लोगों को छोड़ देंगे? उन्होंने गोबर खरीद योजना में कथित घोटाले का जिक्र करते हुए ये बात कही।
नड्डा ने आगे आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे, जो कर्नाटक सरकार में मंत्री हैं, उन्होंने भी सनातन धर्म पर हमला किया, जबकि तमिलनाडु के एक और मंत्री ने भी ऐसा ही किया।
उन्होंने कहा, "इससे हमें क्या समझना चाहिए? इस मुद्दे पर सोनिया गांधी आज तक चुप हैं। राहुल दुनिया भर में जाते हैं और संविधान की बात करते हैं, लेकिन इस पर एक शब्द भी कहने से बचते हैं। मेरा आरोप है कि मां-बेटे की जोड़ी ने मुंबई की बैठक में सनातन धर्म को गाली देने और अपमान करने का एजेंडा DMK और INDIA के दूसरे दलों को सौंपा। दरअसल, ये सोनिया और राहुल का एजेंडा है।"
उन्होंने नौ सितंबर को नई दिल्ली में राष्ट्रपति की तरफ से आयोजित G20 डिनर में शामिल नहीं होने के लिए बघेल की आलोचना की।
"राष्ट्रपति, एक आदिवासी समुदाय से आने वाली महिला, ने सीएम को G20 के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने निमंत्रण स्वीकार नहीं किया। क्या यह आदिवासी समुदाय से आने वाले राष्ट्रपति के प्रति उनका सम्मान है? क्या आपका सम्मान राष्ट्रपति के सम्मान से बड़ा है? खड़गे साहब लाल किले पर ध्वजारोहण में शामिल नहीं हुए। क्या आप ऐसे लोगों को अपने राज्य पर शासन जारी रखने देंगे?" ये बात कहते हुए नड्डा ने लोगों से छत्तीसगढ़ में वर्तमान सरकार को वोट न देने का आग्रह किया।