PM मोदी ने जिन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया, वो केंद्र और दिल्ली के बीच सहयोग का नतीजा: अरविंद केजरीवाल

Delhi Assembly Election 2025: केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, दिल्ली के लोगों को बधाई दी और कहा कि ये परियोजनाएं शहर और केंद्र सरकारों के बीच सहयोग का नतीजा हैं। केजरीवाल ने अपने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा, "ये उद्घाटन उन लोगों को जवाब है जो कहते हैं कि आप केवल लड़ाई-झगड़े करती है

अपडेटेड Jan 05, 2025 पर 11:12 PM
Story continues below Advertisement
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मोदी से भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने का आग्रह भी किया

आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उद्घाटन किए गए दो प्रोजेक्ट को दिल्ली के बुनियादी ढांचे के लिए मील का पत्थर बताया और दावा किया कि ये केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच संयुक्त उपक्रम हैं। मोदी ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के साहिबाबाद से यहां न्यू अशोक नगर तक दिल्ली-मेरठ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से और दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के जनकपुरी पश्चिम-कृष्णा पार्क एक्सटेंशन खंड का उद्घाटन किया।

केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, दिल्ली के लोगों को बधाई दी और कहा कि ये परियोजनाएं शहर और केंद्र सरकारों के बीच सहयोग का नतीजा हैं। केजरीवाल ने अपने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा, "ये उद्घाटन उन लोगों को जवाब है जो कहते हैं कि आप केवल लड़ाई-झगड़े करती है।"

हमने काम को हर चीज से ऊपर रखा है: केजरीवाल


उन्होंने अपनी पार्टी के सामने आने वाली चुनौतियों का जिक्र करते हुए दावा किया कि AAP नेताओं को जेल में डाला गया और उन्हें प्रताड़ित किया गया, लेकिन उन्होंने अपना ध्यान शासन पर केंद्रित रखा।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 सालों में हमारे कार्यकाल ने यह दिखाया है कि हमने काम को हर चीज से ऊपर रखा है।’’

उन्होंने मोदी पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण का अधिकांश हिस्सा दिल्ली सरकार की आलोचना करने में लगाया।

केजरीवाल ने क्यों जताया दुख?

केजरीवाल ने कहा, ‘‘आज, प्रधानमंत्री दिल्ली के लोगों और दिल्ली की चुनी हुई सरकार को कोसते रहे। मैं इसे सुन रहा था, मुझे बुरा लगा। 2020 में प्रधानमंत्री ने जो वादा किया था - दिल्ली देहात के लोग अभी भी उसके पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।’’

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मोदी से भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने का आग्रह भी किया।

सत्तर सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव फरवरी में होने की संभावना है। केजरीवाल ने अपनी टिप्पणी में केंद्र के साथ जारी खींचतान के बीच आप के विकास पर ध्यान केंद्रित करने को रेखांकित किया।

Delhi Election 2025: 'आप जुट जाइए और दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्ति दिलाइए' PM मोदी ने फिर साधा AAP पर निशाना

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 05, 2025 11:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।