'BJP ने कांग्रेस के जरिए राज्यपाल के सामने दर्ज कराई शिकायत' संदीप दीक्षित की कंप्लेंट पर भड़के केजरीवाल

दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को पब्लिक नोटिस जारी कर सत्तारूढ़ AAP की महिलाओं को 2,100 रुपए और बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज की वादा की गई योजनाओं से खुद को अलग कर लिया। दोनों विभागों ने लोगों को "अस्तित्वहीन" योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन के बहाने किसी को भी व्यक्तिगत विवरण प्रदान करने के प्रति आगाह किया

अपडेटेड Dec 28, 2024 पर 3:44 PM
Story continues below Advertisement
'BJP ने कांग्रेस के जरिए राज्यपाल के सामने दर्ज कराई शिकायत' संदीप दीक्षित की कंप्लेंट पर भड़के केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस के जरिए संदीप दीक्षित को उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा था। केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी नेता खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, लेकिन कोई इसकी जांच नहीं करेगा। वे बस हमारी सभी मुफ्त योजनाओं को बंद करना चाहते हैं। आप आगे बढ़ें, और हम 'महिला सम्मान' और 'संजीवनी' योजनाएं लागू करेंगे।"

दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को पब्लिक नोटिस जारी कर सत्तारूढ़ AAP की महिलाओं को 2,100 रुपए और बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज की वादा की गई योजनाओं से खुद को अलग कर लिया।

दोनों विभागों ने लोगों को "अस्तित्वहीन" योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन के बहाने किसी को भी व्यक्तिगत विवरण प्रदान करने के प्रति आगाह किया, कहा कि कोई भी निजी व्यक्ति या राजनीतिक दल ऐसे भौतिक प्रपत्र या जानकारी इकट्ठा करना "धोखाधड़ी और बिना किसी अधिकार के" है।


इससे पहले दिन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री आतिशी और वरिष्ठ AAP नेता संजय सिंह ने कांग्रेस नेता अजय माकन और संदीप दीक्षित पर BJP पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय AAP को निशाना बनाने का आरोप लगाया था।

दीक्षित ने अपनी शिकायत पर क्या कहा?

दीक्षित ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आप के कार्यकर्ता महिलाओं से एक ऐसी योजना के लिए फॉर्म भरवाकर उनके फोन नंबर और पते जुटा रहे हैं, जो वास्तव में अस्तित्व में ही नहीं है।

दीक्षित ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि राष्ट्रीय राजधानी में ‘महिला सम्मान योजना’ पहले से ही लागू है, जो सच नहीं है।

दीक्षित ने कहा, ‘‘कोई भी राजनीतिक दल कुछ भी वादा कर सकता है। अगर उन्होंने कहा होता कि वे चुनाव जीतने पर 2,100 रुपये देंगे, तो कोई मुद्दा नहीं था। लेकिन उन्होंने कहा कि 1,000 रुपये की योजना चल रही है और वे इसके तहत राशि को बढ़ाकर 2,100 रुपये कर देंगे। वे आपसे (महिलाओं से) इस योजना के लिए फॉर्म भरवा रहे हैं।’’

'कांग्रेस को फंडिंग कर रही BJP' AAP ने दी धमकी, INDIA गुट से कर देंगे बाहर! दिल्ली चुनाव से पहले हुई तकरार

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 28, 2024 3:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।