Delhi Election 2025: 300 यूनिट मुफ्त बिजली और लाडली बहना जैसी योजना से दिल्ली वालों को लुभा सकती है BJP

Delhi Vidhan Sabha Chunav: सभी की निगाहें प्रस्तावित लाडली बहना जैसी योजना पर टिकी होंगी, क्योंकि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भाजपा की हालिया जीत महिलाओं को कैश देने की नीतियों के कारण ही संभव हुई है। हाल के सालों में महिलाएं एक नए वोट बैंक के रूप में उभरी हैं और AAP और कांग्रेस सहित सभी पार्टियां ऐसी योजनाएं ला रही हैं, जिनसे सीधे उनके हाथों में पैसा पहुंचता हो

अपडेटेड Jan 10, 2025 पर 2:43 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Election 2025: 300 यूनिट मुफ्त बिजली और लाडली बहना जैसी योजना से दिल्ली वालों को लुभा सकती है BJP

दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP के चुनावी वादों की काट के लिए भारतीय जनता पार्टी भी जल्द ही मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े ऐलान कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि BJP 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, मुफ्त पाइप पेयजल और महिलाओं के लिए लाडली बहना जैसी योजना की घोषणा कर सकती है। इसके साथ ही भाजपा मंदिरों और गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थलों को 500 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की भी योजना बना रही है।

सभी की निगाहें प्रस्तावित लाडली बहना जैसी योजना पर टिकी होंगी, क्योंकि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भाजपा की हालिया जीत महिलाओं को कैश देने की नीतियों के कारण ही संभव हुई है। हाल के सालों में महिलाएं एक नए वोट बैंक के रूप में उभरी हैं और AAP और कांग्रेस सहित सभी पार्टियां ऐसी योजनाएं ला रही हैं, जिनसे सीधे उनके हाथों में पैसा पहुंचता हो।

महिलाओं के लिए AAP भी लेकर आई योजना


आप, जो लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है, उसके लिए महिला सम्मान योजना उसकी रणनीति के केंद्र में है। इस योजना के तहत, AAP ने दिल्ली में महिलाओं के लिए मासिक भत्ते को शुरुआती 1,000 रुपए से बढ़ाकर 2,100 रुपए करने का वादा किया है।

AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक और योजना, 'संजीवनी योजना' का भी वादा किया है, जिसके तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के निवासियों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी।

ऑटो ड्राइवरों के लिए AAP ने किए ये वादे

आप ने दिल्ली के ऑटोरिक्शा ड्राइवरों से भी संपर्क साधा है, जो पार्टी के लिए महत्वपूर्ण समर्थन आधार रहे हैं। केजरीवाल ने 15 लाख रुपए का लाइफ और एक्सीडेंटल इंश्योरेंस, उनकी बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपए की वित्तीय सहायता और साल में दो बार 2,500 रुपए वर्दी भत्ता देने का वादा किया है।

पिछले दशक में, AAP ने अपने बड़े प्रोग्राम पर बड़े पैमाने पर भरोसा जताया है, जैसे कि 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, और चुनावों से पहले महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा। वे AAP के शासन मॉडल में एक महत्वपूर्ण कड़ी रहे हैं।

इस बीच, कांग्रेस ने अभी तक 'प्यारी दीदी योजना' की घोषणा नहीं की है। इस योजना के तहत दिल्ली की पात्र महिला लाभार्थियों को 2,500 रुपए प्रति माह देने का वादा किया गया है।

...तो बिखर गया INDIA गुट! दिल्ली चुनाव में AAP के समर्थन में उतरे सहयोगी दल, कांग्रेस पड़ी अलग-थलग

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 10, 2025 2:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।