PM Narendra Modi: दिल्ली में पीएम मोदी का गरीबों को बड़ा तोहफा, झुग्गीवासियों के लिए 1,675 नए फ्लैट का किया उद्घाटन, सौंपी चाबी

Delhi Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनवरी को दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने अशोक विहार के स्वाभिमान अपार्टमेंट में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला

अपडेटेड Jan 03, 2025 पर 2:34 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Election 2025: पीएम मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी

Delhi Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (3 जनवरी) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया। इस दौरान पात्र लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपी। प्रधानमंत्री ने इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनमें पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर, द्वारका में पश्चिमी परिसर और नजफगढ़ के रोशनपुरा में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वीर सावरकर कॉलेज का भवन शामिल है।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं, नौरोजी नगर में विश्व व्यापार केंद्र (डब्ल्यूटीसी) और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास (जीपीआरए) टाइप-II क्वार्टर का भी उद्घाटन किया। स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन नवनिर्मित फ्लैटों के उद्घाटन से दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा दूसरी सफल इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना पूर्ण हो गई। इस परियोजना का उद्देश्य दिल्ली में झुग्गी बस्तियों के निवासियों को उचित सुख-सुविधाओं से सुसज्जित बेहतर और स्वस्थ परिवेश प्रदान करना है।

फ्लैट के निर्माण पर 25 लाख रुपये खर्च


केंद्र सरकार द्वारा एक फ्लैट के निर्माण पर 25 लाख रुपये खर्च किए जाते हैं। पात्र लाभार्थी कुल राशि का सात प्रतिशत से कम भुगतान करते हैं, जिसमें मामूली योगदान के रूप में 1.42 लाख रुपये और रखरखाव के पांच साल के लिए 30,000 रुपये शामिल हैं। इन फ्लैटों के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री ने पूरे स्वाभिमान अपार्टमेंट का मुआयना किया। साथ ही लाभार्थियों और उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत भी की।

नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ने 600 से ज्यादा जीर्ण-शीर्ण क्वार्टरों को अत्याधुनिक वाणिज्यिक टावरों से बदलकर इस क्षेत्र को परिवर्तित कर दिया है। साथ ही इससे उन्नत सुविधाओं वाले लगभग 34 लाख वर्ग फ़ीट प्रीमियम वाणिज्यिक स्थल उपलब्ध हुआ है। इस परियोजना में हरित भवन कार्य-प्रणालियों को शामिल किया गया है, जिसमें शून्य-निर्वहन अवधारणा, सौर ऊर्जा उत्पादन और वर्षा जल संचयन प्रणाली जैसे प्रावधान शामिल हैं।

सभी सुविधाओं से लैस है फ्लैट

सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-II क्वार्टर में 28 टावर शामिल हैं, जिनमें 2,500 से अधिक आवासीय इकाइयां हैं। इनमें आधुनिक सुविधाएं और स्थान का कुशल उपयोग किया गया हैं। परियोजना के डिजाइन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सीवेज और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और सौर ऊर्जा से चलने वाले कॉम्पैक्टर शामिल हैं। यह पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन को प्रोत्साहित करते हैं।

पीएम मोदी ने इस अवसर पर दिल्ली के द्वारका में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के एकीकृत कार्यालय परिसर का भी उद्घाटन किया। इस पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसमें कार्यालय, ऑडिटोरियम, उन्नत डेटा सेंटर, व्यापक जल प्रबंधन प्रणाली आदि शामिल हैं। पर्यावरण के अनुकूल इस भवन का निर्माण उच्च पर्यावरणीय मानकों के अनुसार किया गया है और इसे भारतीय हरित भवन परिषद (आईजीबीसी) के प्लेटिनम रेटिंग मानकों के अनुसार डिजाइन किया गया है।

ये भी पढ़ें- 'मैं भी शीशमहल बना सकता था' PM मोदी ने AAP को बताया दिल्ली पर 'आपदा', अन्ना का जिक्र कर केजरीवाल पर साधा निशान

चुनाव से ठीक पहले दिल्लीवालों को तोहफा

केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से विकास की इन योजनाओं का ऐसे समय में उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है जब राष्ट्रीय राजधानी में इसी साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का मुख्य मुकाबला 2013 से सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) से है। AAP अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इस कार्यक्रम में आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना और दिल्ली के सभी सांसद मौजूद थे।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jan 03, 2025 2:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।