Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल का एक ओर चुनावी दांव, RWA को प्राइवेट गार्ड रखने के लिए पैसा देगी दिल्ली सरकार

Delhi Vidhan Sabha Chunav: BJP की आलोचना करते हुए अरविंद केजरीवाल आरोप लगाया कि पार्टी ने दिल्ली के निवासियों की भलाई की परवाह नहीं की, जिसके कारण वे 27 सालों तक सत्ता से बाहर ही रहे। उन्होंने कहा कि AAP को दिल्ली के लोगों की चिंता है और इसीलिए उन्होंने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की है, ताकि लोग प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डों की भर्ती करके अपने पड़ोस में बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें

अपडेटेड Jan 10, 2025 पर 3:42 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल का एक ओर चुनावी दांव, RWA को प्राइवेट गार्ड रखने के लिए पैसा देगी दिल्ली सरकार

आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को चुनावी वादा करते हुए कहा कि दिल्ली में उनकी पार्टी के सत्ता में लौटने पर RWA को निजी सुरक्षा गार्ड रखने के लिए वित्तीय मदद दी की जाएगी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वित्तीय सहायता की रकम और नियुक्त किए जाने वाले गार्डों की संख्या के बारे में दिशानिर्देश बाद में तय किए जाएंगे।

इस मौके पर BJP की आलोचना करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने दिल्ली के निवासियों की भलाई की परवाह नहीं की, जिसके कारण वे 27 सालों तक सत्ता से बाहर ही रहे।

उन्होंने कहा कि AAP को दिल्ली के लोगों की चिंता है और इसीलिए उन्होंने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की है, ताकि लोग प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डों की भर्ती करके अपने पड़ोस में बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।


दिल्ली के लोगों के लिए केजरीवाल ने खोला पिटारा

अरविंद केजरीवाल दिल्ली चुनाव से पहले लगातार कई बड़े वादे कर चुके हैं, जैसे महिलाओं को चुनाव जीतने के बाद 2100 रुपए देना, मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने 18000 रुपए देना।

इसके अलावा उन्होंने ऑटो ड्राइवरों के लिए भी की बड़े ऐलान किए हैं। अरविंद केजरीवाल ने शहर के ऑटो रिक्शा चालकों के लिए 10 लाख रुपए की बीमा का ऐलान किया।

केजरीवाल ने कोंडली विधानसभा क्षेत्र में एक ऑटो रिक्शा चालक के परिवार के सदस्यों के साथ दोपहर का भोजन किया। आप प्रमुख ने ऑटो चालकों को उनकी बेटियों की शादी के लिए एक लाख रुपये की सहायता देने का भी वादा किया।

ऑटो रिक्शा ड्राइवरों के लिए बड़े ऐलान

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑटो चालकों को पोशाक भत्ते के रूप में साल में दो बार 2,500 रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने उनके बच्चों को मुफ्त कोचिंग और ‘पूछो’ ऐप की फिर से शुरूआत करने का भी आश्वासन दिया।

यह ऐप ‘दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम’ द्वारा विकसित डेटाबेस तक पहुंच स्थापित करने में मदद करता है जिससे लोगों को पंजीकृत ऑटो चालकों को कॉल करने की सुविधा मिलती है।

70 सदस्यों वाली दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव 5 फरवरी को होने हैं। 8 फरवरी को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Delhi Election 2025: 300 यूनिट मुफ्त बिजली और लाडली बहना जैसी योजना से दिल्ली वालों को लुभा सकती है BJP

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 10, 2025 3:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।