Delhi Election: 'रमेश बिधूड़ी होंगे BJP का CM फेस' केजरीवाल ने दोहराया आतिशी का दावा, खुली बहस की चुनौती भी दी
AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने भगवा पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को भाजपा के आधिकारिक रूप से निर्णय की घोषणा किए जाने के बाद विकास के मुद्दों पर खुली बहस के लिए आमंत्रित किया। अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, "हमें जानकारी मिल रही है कि आने वाले एक-दो दिनों में रमेश बिधूड़ी के नाम की आधिकारिक घोषणा (भाजपा के सीएम चेहरे के रूप में) कर दी जाएगी
Delhi Election: 'रमेश बिधूड़ी होंगे BJP का CM फेस' केजरीवाल ने दोहराया आतिशी का दावा
आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को यह दावा दोहराया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपने नेता रमेश बिधूड़ी को पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। केजरीवाल ने BJP नेता को बधाई दी और उनसे राष्ट्रीय राजधानी के लिए उनका विजन पूछा। आप के राष्ट्रीय संयोजक ने भगवा पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को भाजपा के आधिकारिक रूप से निर्णय की घोषणा किए जाने के बाद विकास के मुद्दों पर खुली बहस के लिए आमंत्रित किया।
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, "हमें जानकारी मिल रही है कि आने वाले एक-दो दिनों में रमेश बिधूड़ी के नाम की आधिकारिक घोषणा (भाजपा के सीएम चेहरे के रूप में) कर दी जाएगी।"
#WATCH | Delhi: AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, "We are getting information that Ramesh Bidhuri's name will be officially announced (as BJP CM face) in the coming one or two days. I congratulate Ramesh Bidhuri on becoming the CM face of BJP. Ramesh Bidhuri should tell… pic.twitter.com/HWeiX26clf
उन्होंने कहा, "मैं रमेश बिधूड़ी को BJP का सीएम चेहरा बनने पर बधाई देता हूं। रमेश बिधूड़ी को बताना चाहिए कि सांसद रहते हुए उन्होंने दिल्ली के विकास के लिए क्या किया। दिल्ली के लिए उनका विजन क्या है?"
उन्होंने कहा, ‘‘उनके नाम की आधिकारिक घोषणा के बाद दिल्ली की जनता के सामने भाजपा और आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवारों के बीच बहस होनी चाहिए।’’
अमित शाह ने केजरीवाल पर हमला बोला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने AAP नेता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता झूठे दावे करने की ऐसी तरकीबों को जानती और समझती है।
दिल्ली के JLN स्टेडियम में आज "झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन" को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, "आज उन्होंने (केजरीवाल) भाजपा के सीएम उम्मीदवार की घोषणा की है...केजरीवाल जी पूरी दिल्ली आपकी इन चालों को समझती है।"