Delhi Election 2025 : दिल्ली के विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही राजधानी में सियासी गहामागहमी काफी बढ़ गई है। राजधानी में मचे इस सियासी घमासान के बीच मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सीएम आतिशी की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि मंगलवार को नामांकन से ठीक पहले उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह एफआईआर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में रिटर्निंग अफसर ने दर्ज कराई है। उन पर चुनाव में सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है।