Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान होते ही राजधानी की सियासत काफी गर्मा गई है। पांच फरवरी को होने वाले मतदान से पहले दिल्ली में सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। वहीं दिल्ली के सबसे हॉट सीटों में से एक पटपड़गंज से एक बड़ी खबर सोमवार को सामने आई है। पटपड़गंज विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा के चुनाव लड़ने पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अवध ओझा के वोट ट्रांसफर कराने की तारीख बदले जाने को लेकर दिल्ली चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं।